विज्ञापन

Ranthambore: रणथंभौर में जोन 6 में कैंटर खराब, पर्यटक फंसे , गाइड ने पर्यटकों को अकेला छोड़ा

कैंटर में सवार गाइड ने पर्यटकों को यह कहकर छोड़ दिया कि वह दूसरा कैंटर लेकर आएगा. लेकिन जाते-जाते उसने पर्यटकों से अपशब्द भी कहे. इस दौरान करीब एक घंटे तक पर्यटक, खासकर महिलाएं, जंगल में डर के माहौल में फंसी रहीं और कोई सहायता नहीं मिली.

Ranthambore: रणथंभौर में जोन 6 में कैंटर खराब, पर्यटक फंसे , गाइड ने पर्यटकों को अकेला छोड़ा

Rajasthan News: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में शनिवार शाम जोन नंबर 6 में पर्यटकों से भरा कैंटर अचानक खराब हो गया. शाम करीब 6 बजे जब पर्यटक लौट रहे थे, तभी कैंटर जंगल के बीच में बंद हो गया. उस वक्त वाहन में महिला पर्यटक भी मौजूद थीं, जिन्हें अंधेरे में खौफनाक स्थिति का सामना करना पड़ा.

गाइड की लापरवाही उजागर

कैंटर में सवार गाइड ने पर्यटकों को यह कहकर छोड़ दिया कि वह दूसरा कैंटर लेकर आएगा. लेकिन जाते-जाते उसने पर्यटकों से अपशब्द भी कहे. इस दौरान करीब एक घंटे तक पर्यटक, खासकर महिलाएं, जंगल में डर के माहौल में फंसी रहीं और कोई सहायता नहीं मिली. टैंकर में मौजूद लोग रोते रहे. लगभग एक घंटे बाद एक पर्यटक दूसरी जिप्सी में बैठकर मुख्य द्वार तक पहुंचा. वहां से अन्य साधन लेकर वह वापस लौटा और फंसे हुए सभी पर्यटकों को जंगल से बाहर निकालने में मदद की. तब जाकर सभी पर्यटकों ने राहत की सांस ली.

वन विभाग की कार्रवाई

घटना पर संज्ञान लेते हुए रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने गाइड और चालकों पर कार्रवाई की. डीएफओ के आदेशानुसार, गाइड मुकेश कुमार बैरवा (द्वितीय) और चालक कन्हैया, शहजाद चौधरी व लियाकत अली को आगामी आदेशों तक पार्क प्रवेश पर प्रतिबंधित कर दिया गया है. वन विभाग ने इसे नियमों का गंभीर उल्लंघन माना है.

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल में दिनदहाड़े लूट की वारदात, रेलवे कार्मिक निकला लुटेरा, 3 घंटे के भीतर ही पुलिस ने धर-दबोचा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close