विज्ञापन

Rajasthan Car Fire: हाईवे पर दौड़ती BMW कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची पूरे परिवार की जान

Sikar Car Fire: विजय ने बताया कि वो हरियाणा के डबवाली के रहने वाले हैं. ये BMW 3 GT कार उनके दोस्त की थी. वे किसी काम से परिवार संग जयपुर जा रहे थे. गाड़ी ज्यादा पुरानी नहीं थी और मेंटेन भी रहती थी.

Rajasthan Car Fire: हाईवे पर दौड़ती BMW कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची पूरे परिवार की जान
हाईवे पर धूं-धूं कर जली लाखों की BMW, सीकर में बाल-बाल बची 6 लोगों के परिवार की जान
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर-नवलगढ़ सीमा पर शनिवार तड़के एक ऐसा मंजर दिखा, जिसे देखकर हर कोई थर्रा उठा. हाईवे पर फर्राटा भर रही लाखों की एक BMW लग्जरी कार अचानक धधकते आग के गोले में तब्दील हो गई. हादसे के वक्त कार में परिवार के कुल 6 सदस्य सवार थे, जिनमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल थे. गनीमत रही कि सभी की जान बच गई.

ड्राइवर ने भाप लिया था खतरा

गाड़ी चला रहे शख्स विजय ने बताया, 'मुझे कार चलाते वक्त नीचे से कुछ चिंगारी निकले जैसा महसूस हुआ था. खतरा भापते हुए जब मैंने गाड़ी साइड लगाकर चेक किया तो गाड़ी के नीचे आग लगी हुई थी. मैंने तुरंत अपनी पत्नी, जीजाजी और तीनों बच्चों को कार से बाहर निकाला और कुछ दूरी पर सुरक्षित बैठाया और फिर खुद मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश करने लगा. हालांकि कार के इंजन से धुआं दिखने के बाद आग को कार के केबिन तक पहुंचने में चंद सेकंड्स लगे और वो धूं-धूं करके जलने लगी.'

'दोस्त की कार थी, जयपुर जा रहे थे'

विजय ने बताया कि वो हरियाणा के डबवाली के रहने वाले हैं. ये BMW 3 GT कार उनके दोस्त की थी. वे किसी काम से परिवार संग जयपुर जा रहे थे. गाड़ी ज्यादा पुरानी नहीं थी और मेंटेन भी रहती थी. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त भी गाड़ी की रफ्तार बहुत ज्यादा नहीं थी. कार लिमिट स्पीड में चल रही थी. लेकिन फिर भी इसमें आग लग गई और देखते ही देखते लाखों की लग्जरी कार जलकर राख हो गई.

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग को बुझाया

हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. नवलगढ़ और दादिया पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी्. हालांकि, सबसे राहत की बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:- फिर करवट ले रहा राजस्थान का मौसम, कल से शुरू होगा हल्की बारिश का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close