इलायची: ब्लड प्रेशर और सूजन का रामबाण इलाज

हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में इलायची एक प्रभावी प्राकृतिक उपाय है. इसके एंटीऑक्सीडेंट और ड्यूरेटिक गुण रक्त नलिकाओं को स्वस्थ रखते हैं, रक्त संचार सुधारते हैं और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इलायची की तस्वीर.

Health News: आजकल हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हर उम्र के लोगों में बढ़ रही है. दवाइयों के साथ-साथ प्राकृतिक उपाय भी इस बीमारी को काबू करने में मददगार हैं. इनमें इलायची एक ऐसा मसाला है जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि ब्लड प्रेशर को भी सामान्य रखने में सहायक है. इलायची में मौजूद खास गुण रक्त नलिकाओं को स्वस्थ रखते हैं और दिल की सेहत को बेहतर बनाते हैं.

एंटीऑक्सीडेंट्स और ड्यूरेटिक गुणों का खजाना

अमेरिकी नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार इलायची में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो नसों को मजबूत करते हैं. इसके ड्यूरेटिक गुण शरीर से अतिरिक्त पानी और हानिकारक तत्वों को बाहर निकालते हैं. इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है. रोजाना इलायची खाने से दिल से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करके हृदय को स्वस्थ रखने में भी मदद करती है.

रक्त संचार को बेहतर बनाएइ

लायची में टरपिनीन, जेरानिल एसिटेट, जेरानिओल जैसे तत्व होते हैं जो रक्त नलिकाओं को आराम देते हैं. ये तत्व ब्लड सर्कुलेशन को सुचारू बनाते हैं जिससे ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है. इसे कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स जैसी दवाओं से तुलना की जाती है जो हाई बीपी को कम करने में कारगर हैं.

पाचन और सूजन में भी फायदेमंद

इलायची पाचन तंत्र को मजबूत करती है जिससे खाना आसानी से पचता है और पेट की सूजन कम होती है. यह सांसों को ताजा रखने के साथ-साथ शरीर की सूजन को भी घटाती है. इससे मोटापा और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.

Advertisement

जानें कैसे करें इलायची का सेवन

इलायची को चाय, दूध या मिठाइयों में मिलाकर खाया जा सकता है. सुबह खाली पेट एक-दो इलायची चबाने से भी फायदा मिलता है. यह छोटी आदतें ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और सेहत को बेहतर बनाने में मदद करती हैं.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति ने वीरता पुरस्कारों की घोषणा, शहीद सार्जेंट सुरेंद्र मोगा को गैलंट्री अवार्ड