
Case On Pramod Jain Bhaya: राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और अंता नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा खान पर अवैध रूप से निविदाएं मंजूर करने के आरोप में सोमवार को मामला दर्ज किया गया. प्रमोद जैन भाया और मुस्तफा खान पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल सितंबर में राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निविदाएं जारी करने में नियमों का उल्लंघन किया.
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ओमेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अंता शहर इकाई के अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भाया के खिलाफ मामला दर्ज किया है. भाया पिछली अशोक गहलोत नीत कांग्रेस सरकार में खनन मंत्री थे. उन्होंने कहा कि मुस्तफा खान के खिलाफ भी अंता थाने में मामला दर्ज किया गया है.
प्रमोद जैन भाया राजस्थान के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में खनन एवं गोपालन मंत्री रहे हैं. भाया को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफी करीबी माना जाता है. प्रमोद जैन भाया और अंता के नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा खान के खिलाफ अंता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन करने और इसी दौरान चुनाव में फायदा लेने और ग़लत तरीके से कागज़ात बनवा कर नए टेंडर्स जारी करने का है.
प्रमोद जैन भाया इस बार अंता-बारां से विधानसभा चुनाव हार गए हैं. उन्हें भाजपा के कंवरलाल मीणा ने चुनाव हराया है. उन पर चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगे थे. प्रमोद भाया को टिकट मिलने पर कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया था.
यह भी पढ़ें- New Hit-and-Run Law: जानिए क्या है नया हिट एंड रन कानून, जिसका ट्रक और बस ड्राइवर कर रहे हैं विरोध