विज्ञापन

विमल गुटका व्यापारी के दुकान और गोदाम पर छापा, CGST टीम की जांच से बिगड़ी बिजनेसमैन की तबीयत

नागौर जिले के जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है. कहां छापेमारी हो रही है इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

विमल गुटका व्यापारी के दुकान और गोदाम पर छापा, CGST टीम की जांच से बिगड़ी बिजनेसमैन की तबीयत

Raid on Vimal Trader: राजस्थान के नागौर जिले में गुटका व्यापारी के दुकान और गोदाम की जांच की जा रही है. यहां CGST जोधपुर की टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि व्यापारी विमल गुटका का ट्रेडिंग करता है. सीजीएसटी टीम ने अचानक से दुकान और गोदाम पर जांच शुरू कर दी. सुबह से ही सीजीएसटी टीम के 6 से 7 अधिकारी सर्वे कर रहे हैं. इस कार्रवाई से नागौर के दूसरे व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया है.

नागौर जिले के बाहर की है जीएसटी टीम

नागौर जिले के जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है. कहां छापेमारी हो रही है इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

जीएसटी टीम कर रही है खातों की जांच

बताया जा रहा है कि सीजीएसटी जोधपुर की टीम के द्वारा नागौर के पुराने अस्पताल के पीछे गहलोत गैस गोदाम के सामने विमल गुटके व्यापारी के ऑफिस घर में गोदाम पर छापेमारी कर रही है. वहीं सीजीएसटी की टीम गोदाम पहुंच कर खातों और अन्य स्टॉक की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि व्यापारी के पास गुटके के अलावा बिस्किट, नमकीन अन्य प्रोडक्ट का भी स्टॉक है. व्यापारी गुटके के अलावा अन्य वस्तुओं का भी होलसेल और रिटेल का काम करता है.

जानकारी के अनुसार सामने आ रहा है कि पहले भी क्रय - विक्रय की टीम एवं जीएसटी की टीम द्वारा यहां पर व्यापारी के पास कर चुकी है. उस वक्त भी अनियमितताएं पाई गई थी. लेकिन टीम अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है. क्योंकि अभी टीम का सर्वे जारी है.

यह भी जानकारी आ रही के सामने सर्वे की टीम को देखकर व्यापारी के हाथ-पांव फुल गए हैं. इस वजह से व्यापारी की तबीयत बिगड़ गई है और ट्रीटमेंट किया जा रहा है. व्यापारी ब्लड प्रेशर का रोगी है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: लम्बे इंतज़ार के बाद मिला 'अपना वतन', जैसलमेर में 927 पाक विस्थापितों को मिली भारत की नागरिकता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close