विज्ञापन

Chaitra Navratri 2025: 30 या 31 कब है चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा; जानिए घट स्थापन का शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि 2025 की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. लेकिन इस बार यह 9 की जगह 8 दिन की होगी.

Chaitra Navratri 2025: 30 या 31 कब है चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा; जानिए घट स्थापन का शुभ मुहूर्त
Chaitra Navratri 2025

chaitra navratri 2025 date: आदिशक्ति मां दुर्गा का नौ दिवसीय महापर्व चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाला है. देवी के भक्त अपने घरों में मां दुर्गा के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं. हिंदू धर्म में साल में दो बार नवरात्रि आती है, पहली चैत्र और दूसरी शारदीय. साल की शुरुआत में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है. इस दौरान पूजा-अर्चना के साथ ही सुख-समृद्धि के लिए विशेष उपाय भी किए जाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान देवी का पृथ्वी पर आगमन होता है, इसलिए उनके आगमन की खुशी में जगह-जगह भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है.

कब है नवरात्रों की शुरूआत

इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से शुरू होकर 6 अप्रैल 2025 तक चलेंगे. यानी इस बार यह 9 दिन की नहीं बल्कि सिर्फ 8 दिन के ही होंगे. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने का विधान है. इससे जीवन में सुख-शांति, घर में धन-संपत्ति और करियर में मनचाहा फल मिलता है.

हाथी पर सवार होकर माता आएंगी आपके घर

इस साल चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है. मां दुर्गा का वाहन शेर माना जाता है. इसलिए देवी दुर्गा को मां शेरावाली और सिंहवाहिनी आदि नामों से भी जाना जाता है. लेकिन धरती पर आने के लिए मां हमेशा अलग-अलग स्वरूप और अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती हैं. इसलिए इस साल चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा. इसके साथ ही मां दुर्गा का प्रस्थान भी हाथी पर होगा.

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 2025

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना किया जाता है और इसके बाद मां दुर्गा का पूजन किया जाता है. साल 2025 में चैत्र नवरात्रि के कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 13 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इस अवधि में आप कलश स्थापना कर सकते हैं.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close