HMPV Virus In Rajasthan: चीन के बाद अब भारत में भी HMPV वायरस (Human Meta Pneumo virus) तेजी के साथ फैलने लगा है. रविवार को भारत में HMPV वायरस के तीन केस मिले हैं. बेंगलुरु में दो मरीजों के अलावा गुजरात के एक अस्पताल में 2 महीने के बच्चे में HMPV वायरस की पुष्टि हुई है. गुजरात में इस वायरस से पॉजिटिव 2 महीने का बच्चा राजस्थान के डूंगरपुर का रहने वाला है. बच्चे की हालत ठीक है और धीरे-धीरे उसका हालत में सुधार हो रहा है.
गुजरात के अस्पताल में भर्ती बच्चा
दरअसल, डूंगरपुर के साबला कस्बे के दो महीने के बच्चे सर्दी, जुकाम और खांसी से पीडित था. इसके बाद परिवार के लोग उसे गुजरात के मोडासा लेकर गए. जहां पर इलाज के दौरान बच्चे की हालत में सुधार न होने पर गुजरात के एक प्राइवेट अस्पताल में बच्चे को इलाज के लिए ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक, एक निजी लैब में जांच के बाद बच्चे में चीनी वायरस HMPV की पुष्टि हुई है.
डाक्टरों ने बताया कि बच्चे की प्री मोच्यूर डिलेवरी होने के कारण फेफड़े का विकास भी पूर्ण नहीं हुआ था. जन्म के बाद से बच्चा श्वास और फेफड़े संबंधित रोग से ग्रसित रहा है. ऐसे में इम्युनिटी कमजोर होने के कारण उसे फलू की बीमारी ने एकदम प्रभावित कर दिया. करीब 12 दिन तक वेटिलेटर पर रखने के बाद अब बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल अहमदाबाद के चांदखेड़ा में निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है.
भारत में HMPV वायरस के तीन मरीज
एचएमपीवी वायरस वायरस मुख्य रूप से पीड़ित व्यक्ति के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. डूंगरपुर के बच्चे में एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) की पुष्टि होने से भारत में इस नए वायरस के 3 मामले आ चुके हैं. डूंगरपुर के बच्चे के अलावा कर्नाटक के बेंगलुरु में 2 केस सामने आए हैं. अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती बच्चे में HMPV वायरस मिलने पर गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की.
स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी
- यदि आप खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढके रहें.
- बीमार हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें.
- यदि सांस संबंधी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टरों को दिखाएं.
HMPV वायरस के लक्षण
- इसके लक्षण कई मामलों में कोविड-19 के समान ही होते हैं.
- ये वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है.
- इस वायरस से संक्रमित मरीज में सबसे आम लक्षण खांसी है.
- इसके साथ हल्का बुखार, घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश जैसे परेशानी भी हो सकती है.
- वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं. सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है.