
बाड़मेर के सेड़वा इलाके में चल रहे एक गुरुकुल में पढ़ने वाले 11 साल के मासूम बच्चे को बाबा ने गर्म राड से जांघ पर दाग दिया. बच्चा नींद में पेशाब कर देता था, जिससे बाबा नारायण गिरि नाराज होकर ऐसा किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है.
गुरुकुल में रहकर पढ़ाई करता है
बच्चे के पिता के अनुसार, "मेरा 11 साल का बेटा गुरुकुल में रहकर पढ़ाई करता है. उसे नींद में पेशाब करने की आदत थी. जिसकी वजह से नारायण गिरि नाम के बाबा ने गर्म लोहे के सरिए से बेटे के जांघ को दाग दिया. मासूम वहां से भागकर बाहर निकला, और रेहड़ी चलाने वाले के पास पहुंचकर घटना के बारे में बताया.
गांव के लोगों ने किया हंगामा
आसपास के लोगों ने उसे घर पहुंचाया, जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर हरपालेश्वर महादेव मंदिर गुरुकुल पहुंचे. वहां पढ़ने वाले अन्य बच्चों ने बताया उन्हें भी यातनाएं दी जाती हैं. परिजनों ने बच्चों के बयान का वीडियो बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए. गुरुकुल के गेट पर हंगामा शुरू कर दिए. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
बच्चों को देता है यातनाएं
चौहटन इलाके के सेड़वा उपखंड क्षेत्र के हरपालिया गांव में स्थित हरपालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट साल 2022 से मंदिर परिसर में घुमंतू गरीब और अनाथ बच्चों के लिए गुरुकुल चला रहे हैं. यहां पर बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. भरतपुर का रहने वाला नारायण गिरि बच्चों को पढ़ाता है. ये कई बार बच्चों के साथ अमानवीय यातनाएं देता है. इसकी कई बार शिकायत सामने आई. लेकिन किसी ने इसको लेकर ध्यान नहीं दिया. 17 अगस्त को जब एक बच्चा भागकर बाहर निकला, तो परिजनों ने हंगामा किया.
चौहटन डिप्टी जीवनलाल ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. नारायण गिरि नाम के बाबा को हिरासत में लिया है. अभी तक कोई लिखित रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: विधायक रविंद्र भाटी धरने पर बैठे, खाट डालकर गुजारी पूरी रात; जानें पूरा मामला