
जैसलमेर में एक निजी कंपनी में कार्यरत युवक की मौत के मामले को लेकर जैसलमेर के भिनाजपुरा में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी मंगलवार दोपहर से धरने पर बैठे हैं. मंगलवार रात में भी रविंद्र सिंह भाटी धरना स्थल पर खाट डालकर डटे रहे. MLA रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा.
हादसे में कर्मचारी की हुई थी मौत
जिले के पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा थाना इलाके के भिनाजपुरा में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में आरंग निवासी कर्मचारी रमेश दान की मौत हो गई थी. संगत सिंह की हालात गंभीर बताई जा रही है. दोनों ड्यूटी पूरी कर घर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह घटना घटित हुई. मृतक के परिजन और ग्रामीण कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं.
कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
परिजनों का गंभीर आरोप है कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों की रात में रुकने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की जाती. मजबूरी में कर्मचारियों को अंधेरी रात में असुरक्षित रास्तों पर सफर कर घर लौटना पड़ता है, और इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.
मुआवजा देने की मांग
ग्रामीणों की मांग है कि मृतक कर्मचारी के परिवार को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए, घायल कर्मचारी के इलाज का पूरा खर्च कंपनी उठाए. भविष्य में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस और स्थायी व्यवस्था की जाए.
धरने पर डटे हैं रविंंद्र भाटी
इस आंदोलन को बल देते हुए शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी मंगलवार दोपहर धरनास्थल पर पहुंचे. भाटी बीती रात भी धरना स्थल पर डटे रहे. भाटी का कहना है कि पीड़ित परिवार की मांगों को शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया, और कंपनी प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो अगला कदम महापड़ाव होगा.
जरूरत पड़ी तो उपखंड कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय और प्रदेश स्तर तक फैलेगा. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष अब केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के न्याय का संघर्ष है.
यह भी पढ़ें: कार में बंद दो बच्चों की दम घुटने से मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप