विज्ञापन

राजस्थान में चिरंजीवी बीमा योजना का दायरा होगा 25 लाख से ज्यादा, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जल्द लागू करेंगे

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य बीमा के लाभार्थियों के लिए बीमा 25 लाख से बढ़ाया जाएगा.

राजस्थान में चिरंजीवी बीमा योजना का दायरा होगा 25 लाख से ज्यादा, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जल्द लागू करेंगे

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) का नाम भजनलाल सरकार ने बदल कर 'मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना' कर दिया है. वहीं इस योजना में दिये जाने वाले 25 लाख की बीमा राशि को लेकर भजनलाल सरकार की ओर से पहले से ही सवाल खड़े किये जा रहे है. इसके साथ ही दी जाने वाली राशि के नियमों को लेकर भी सवाल खड़े किये जा रहे. सरकार का कहना है कि किसी को भी अब तक 13 लाख से ज्यादा नहीं मिल पाया है. वहीं अब सरकार इस बीमा योजना के दायरे को 25 लाख से ज्यादा करने पर विचार कर रही है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य बीमा के लाभार्थियों के लिए बीमा 25 लाख से बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही इसे लागू भी किया जाएगा.

मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में होगा बड़ा बदलाव

भजनलाल सरकार ने चिरंजीवी बीमा योजना को तत्काल प्रभाव से नाम बदल कर मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना किया था. हालांकि, इसमें अब तक किसी तरह का बदलाव की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर लगातार इसमें बदलाव की बात कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को भी कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में बहुत बड़ा बदलाव देने वाले हैं. इस पर अभी काफी विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें बहुत बड़ा फायदा मिला है कि मोदीजी ने 70 साल के वृद्ध के लिए मुफ्त इलाज का एक नया अध्याय खोला है. हम इंश्योरेंस कंपनियों और प्राइवेट अस्पताल के साथ भी बात कर रहे हैं. इसे लागू करने में क्या-क्या चुनौतियां हैं इसे साफ कर हम नए सिरे से योजना को लाएंगे. इसमें पिछली सरकार की जो 25 लाख थे उसे फाइनल नहीं किया है. लेकिन आप इसमें ज्यादा क्लेम ले सकेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बजट सत्र से संबंधित नहीं है. जैसे ही हम इसके लिए तैयार हो जाएंगे इसे लेकर आएंगे. इसमें विचार-विमर्श करना है. हालांकि उन्होंने दावे से कहा कि 25 लाख से ज्यादा बीमा किया जाएगा.

गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा, '25 लाख का पिछली सरकार का बीमा था, उसमें आपको हकीकत बता दें कि किसी को भी 25 लाख नहीं मिला. इसमें 13 लाख एक को मिला है जबकि 8 लाख दो लोगों को दिया गया है. मेजर केस 3 लाख के अंदर के ही हैं.

क्या है योजना

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भजनलाल सरकार की मंशा है कि मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत आम जन को बोन मेरो ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट जैसे दुर्लभ बीमारियों का इलाज भी कर पाए. गरीब आदमी को भी लाभ मिल पाए इसलिए बीमा के दायरे को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र से भी मदद की उम्मीद है. वह खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर राज्य के लिए मदद की गुहार लगाएंगे. भी कर पाए इसलिए बीमा का दायरा बढ़ने की योजना पे विचार विमर्श हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः बजट से पहले अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से मांगा यह अधिकार, चिरिंजीवी योजना में ऑपरेशन न करवाने का दिया जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan: पिंजरे में कैद हुआ मासूम का शिकार करने वाला 'आदमखोर तेंदुआ', डर से आजाद हुए लोग
राजस्थान में चिरंजीवी बीमा योजना का दायरा होगा 25 लाख से ज्यादा, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जल्द लागू करेंगे
Rajasthan Woman doctor cheated, WhatsApp thugs made her digital arrest whole night
Next Article
राजस्थान में महिला डॉक्टर से ठगी, वाट्सऐप बना खतरा, ठगों ने पूरी रात किया डिजिटल अरेस्ट
Close