Bomb threat email in Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. मेल के बाद ही पुलिस सतर्क हो गई. धमकी भरे मेल को लेकर शहर कोतवाली पुलिस थाना पर मामला दर्ज किया गया हैं और इस मामले में जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि रात करीब 12 बजकर 47 मिनट पर जिला कलक्टर के ऑफिशियल आईडी पर यह मेल आया. इस मेल में 5 बम कलेक्ट्रेट परिसर में प्लांट करना बताया गया. इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा एजेंसियां पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया जो दोपहर तक चलती रही.
उदयपुर से पहुंची टीम
उदयपुर से बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वायड टीम समेत इमरजेंसी रेस्पोंस टीम भी हथियारों से लैस होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. सुरक्षा एंजेसियों ने कलेक्टर चेम्बर, एसपी, सरकारी कार्यकाल, गार्डन समेत अन्य जगहों पर संघन सुरक्षा जांची गई. बता दें कि देर रात भेजे एक और ईमेल में हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. उस मेल का भी समय रात करीब 12:46 बजे बताया गया था, जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर में 5 बम की बात कही गई थी.
परिसर में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कलक्ट्रेट कार्यालय की जांच की गई, लेकिन यहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. शहर कोतवाली पुलिस थाना पर मामला दर्ज कर लिया हैं और मेल किसने भेजा हैं, इसकी जांच की जा रही हैं.
यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद मचा हड़कंप