विज्ञापन

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में प्यार में दीवाना 'वीरू' चढ़ा मोबाइल टॉवर पर, 'जय' ने दोस्ती की कसम देकर उतारा

Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में आज यानी गुरुवार को एक प्रेमी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी की जिद को लेकर शहर के मौसम विभाग के परिसर में लगे एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया.

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में प्यार में दीवाना 'वीरू' चढ़ा मोबाइल टॉवर पर,  'जय' ने दोस्ती की कसम देकर उतारा
युवक को उतारने में लगी पुलिस
NDTV

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में आज यानी गुरुवार को एक प्रेमी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी की जिद को लेकर शहर के मौसम विभाग के परिसर में लगे एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और लोगों को धमकी देता रहा कि वह ऊपर से कूदकर आत्महत्या कर लेगा. मोबाइल टॉवर पर युवक को चढ़ा देख मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. इस दौरान युवक का दोस्त भी वहां आ पहुंचा और अपनी दस्ती की कसम देकर नीचे उतारा.

मोबाइल टावर पर चढ़ आत्महत्या करने की दे रहा था धमकी

युवक की पहचान गोविंद के रूप में हुई, जो बंसती (लड़की का बदला हुआ नाम) से शादी करने के लिए मौसम विभाग परिसर में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया. और सुबह करीब 11:30 बजे वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. जिस पर वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

कलेक्टर और एसपी को मौके पर बुलाने की पकड़ी जिद

सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ सिटी डिप्टी विनय चौधरी, थाना प्रभारी तुलसी राम, चंदेरिया थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और टावर पर चढ़े युवक को समझाने का प्रयास किया. काउंसलिंग के दौरान युवक ने पुलिस अधिकारियों से कलेक्टर और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की.

प्रमिका से शादी करने के लिए टॉवर पर था चढ़ा

 प्रेमी गोविंद ने पुलिस को बताया कि वह एक लड़की से शादी करना चाहता है और लड़की भी उससे शादी करना चाहती है लेकिन उसके परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं हैं. पुलिस युवक को भरोसा दिलाती रही कि वह नीचे आकर बात करे लेकिन युवक अपनी बात से टस से मस नहीं हुआ और लड़की और उसके परिवार वालों को मौके पर बुलाकर बात करने की जिद करता रहा.

पुलिस हारी लेकिन दोस्ती जीती

 इसके बाद पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की और युवक के दोस्त और उसके परिवार को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे गोविंद के दोस्त ने उसे दोस्ती का वादा याद दिलाया और हर मुमकिन मदद करने का वादा किया, लेकिन तब भी वह टावर से नीचे नहीं उतरा. लेकिन दोस्त के कहने पर वह मान गया. इधर, गोविंद के मान जाते ही पुलिस ने मौके पर राहत टीम को बुलाया. और एंबुलेंस, जाल और सीढ़ी की मदद से उसे नीचे उतारा गया.इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कोटपूतली की लाल गाजर का धमाल, मंडी में हर रोज1 करोड़ का कारोबार, जम्मू-कश्मीर से बंगाल तक है भारी डिमांड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close