विज्ञापन

Chittorgarh: होली पर श्री सांवलिया सेठ हुए मालामाल, रकम गिनने वालों के थके हाथ लेकिन नोटों की गिनती नहीं हो रही खत्म

Rajasthan News: श्री सांवलिया सेठ में होली पर आए दान की गिनती अभी भी जारी है. हालात ये हैं कि चौथे राउंड में नोटों की गिनती अभी भी जारी है. अभी तक करीब 22 करोड़ 15 हजार रुपए के नोट ही गिने जा सके हैं.

Chittorgarh: होली पर श्री सांवलिया सेठ हुए मालामाल, रकम गिनने वालों के थके हाथ  लेकिन नोटों की गिनती नहीं हो रही खत्म
नोट गिनने वाले कर्मचारी

Sanwaliya Seth Temple: चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के चढ़ावे में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं. श्री सांवलिया सेठ की महिमा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 4-5 सालों में चढ़ावे की मात्रा में ढाई गुना वृद्धि हुई है.

होली पर चढ़ाए गए भारी चढ़ावे

इस बार होली पर डेढ़ महीने बाद खुले श्री सांवलिया सेठ के खजाने से 22 करोड़ से ज्यादा की रकम निकली है. इस बार खजाने से गिनती के सिर्फ चार राउंड में ही 22 करोड़ 15 हजार रुपए के नोट ही गिने जा सके. नोट संभालने वाले कर्मियों के हाथ गिनते-गिनते थक गए, लेकिन सांवलिया सेठ का चढ़ावा कम नहीं हो रहा.

150 कर्मचारी कर रहे हैं नोटों की गिनती

श्री सांवलिया सेठ मंदिर के होली पर खोले गए खजाने से नोटों की गिनती का काम जारी है. नोटों की गिनती के लिए डेढ़ सौ कार्मिकों को लगाया गया है. गिनती के चार चरणों में ही 22 करोड़ 15 हजार रुपए ही गिने जा सके हैं. अभी दानपात्र, चढ़ावा कक्ष, ऑनलाइन, मनीऑर्डर और कार्यालय में आए चढ़ावे में सोना-चांदी, विदेशी मुद्राएं और नकदी बची हुई है. दानपात्र से आए चढ़ावे की गिनती जारी है और गुरुवार को पांचवें चरण की गिनती की जा रही है.

श्री सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़

श्री सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़
Photo Credit: NDTV

अक्षरधाम मंदिर की तर्ज बना है चित्तौड़गढ़ का श्री सांवलिया सेठ 

मेवाड़ का प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया गांव में स्थित है. गुजरात के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बने श्री सांवलिया सेठ के मुख्य मंदिर के दोनों ओर बरामदों की दीवारों पर बेहद आकर्षक चित्रकारी की गई है. यह मंदिर करीब दो शताब्दी पुराना है. यह देव स्थान विभाग के अंतर्गत आता है. यहां हर महीने एकत्रित होने वाले करोड़ों रुपए से समय-समय पर मंदिर बोर्ड द्वारा मंडफिया गांव के आसपास के 16 गांवों में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाते हैं.

काले पत्थर में स्थापित है श्री सांवलिया सेठ की मूर्ति

सांवलियाजी मंदिर परिसर गुलाबी बलुआ पत्थर से निर्मित एक भव्य सुंदर संरचना है. मंदिर के गर्भगृह में सेठ सांवलियाजी की काले पत्थर की मूर्ति स्थापित है जो भगवान कृष्ण के रंग को दर्शाती है. सांवलिया सेठ मंदिर की वास्तुकला प्राचीन हिंदू मंदिरों से प्रेरित है, मंदिर की दीवारों और स्तंभों पर सुंदर नक्काशी है जबकि फर्श गुलाबी, शुद्ध सफेद और पीले रंग के बेदाग रंगों से रंगा हुआ है.वर्तमान में, लगभग 275 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं.

कैमरों की निगरानी में होती है गिनती

कैमरों की निगरानी में होती है गिनती
Photo Credit: NDTV

हाजरों कैमरों से रखी जाती है  निगरानी

लगातार बढ़ते चढ़ावे के बाद श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल ने भी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं.मंदिर में कई जगह कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए चढ़ावे की गिनती के दौरान मंदिर परिसर में सीसीटीवी और मैनुअल कैमरे लगाए गए हैं.

कई लोगों के बने बिजनेस पार्टनर 

श्री सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए हर दिन कई श्रद्धालु आते हैं. लोगों का मानना ​​है कि वे जितना अधिक सांवलिया सेठ को चढ़ाएंगे, उनका खजाना भी उतना ही भरेगा. ऐसे में कई लोगों ने अपनी खेती, व्यापार और वेतन में से सांवलिया सेठ का हिस्सा रखा हुआ है. ये लोग हर महीने मंदिर में आकर उनका हिस्सा चढ़ाते हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में बारिश और आंधी की चेतावनी, जयपुर समेत इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close