जयपुर ग्रामीण के चौमू क्षेत्र के ईटावा भोपजी गांव निवासी CISF के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार रोलानिया का गुरुग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में तैनात थे. अचानक किडनी में गंभीर इंफेक्शन होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज चल रहा था. कल दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके असामयिक निधन से CISF बल के साथ-साथ पूरे चौमू क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
CISF दिल्ली में तैनात एएसआई रामकरण मीणा ने बताया कि सुरेश कुमार रोलानिया का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ईटावा भोपजी में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान जयपुर CISF की 8वीं रिजर्व बटालियन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. अंतिम संस्कार में CISF के अधिकारी, जवान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. परिवार में गमगीन माहौल बना हुआ है.

राजकीय सम्मान के साथ सीआईएसएफ के जवान का अंतिम संस्कार किया गया.
पिता भी अस्पताल में भर्ती
सुरेश कुमार के पिता नानूराम रोलानिया सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, और चोमू के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाकर गांव लाया गया. बेटे की पार्थिव देह देख पिता बेसुध हो गए, वहीं पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. सुरेश कुमार दो भाइयों में बड़े थे.
सैनिक स्कूल में पढ़ती है बेटी
उनका छोटा भाई मजदूरी करता है. परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है. बेटी सैनिक स्कूल सीकर में पढ़ती है. गांव में जैसे ही उनके निधन की सूचना पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. लोग अपने कामकाज छोड़कर अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे. CISF के जवानों और स्थानीय लोगों ने सुरेश कुमार रोलानिया को एक अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार जवान बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. गांव ईटावा भोपजी में शोक है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में महाराजा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, 21 विदेशी यात्रियों की बची जान