विज्ञापन

बाढ़ के हालात पर सीएम भजनलाल की हाई लेवल मीटिंग, सभी कलेक्टरों को फील्ड में रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ हालात पर हाई लेवल बैठक की है. इस दौरान सभी जिला कलेक्टरों से फीडबैक लिया गया है.

बाढ़ के हालात पर सीएम भजनलाल की हाई लेवल मीटिंग, सभी कलेक्टरों को फील्ड में रहने के निर्देश
भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशभर में भारी बारिश, बाढ़ और जलभराव से उत्पन्न हालात को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान, राहत व बचाव कार्यों की प्रगति और प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए और ज़रूरतमंद लोगों तक तत्काल मदद पहुंचाई जाए.

जनता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए: CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून की यह बारिश कुछ जिलों के लिए आपदा बन गई है. हमारी प्राथमिकता जन-जीवन की सुरक्षा और त्वरित राहत है. कोई भी पीड़ित परिवार प्रशासन की मदद से वंचित नहीं रहना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह सतर्क है और हर जिले की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे फील्ड में रहें, जनता की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें और सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करें.

CM ने मुआवजे को लेकर भी दिए निर्देश

बैठक में भारी वर्षा व जलभराव से प्रभावित इलाकों की स्थिति, छोटे पुलों, ग्रामीण संपर्क मार्गों और ड्रेनेज सिस्टम की क्षति, फसलों, मकानों और जनहानि से जुड़ा प्रारंभिक नुकसान आंकलन, राहत शिविरों, मेडिकल टीमों और आवश्यक आपूर्ति व्यवस्था, SDRF व प्रशासन की राहत गतिविधियों की निगरानी और मुआवज़े व सहायता वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

बैठक में राजस्व, आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, PWD, नगर विकास विभाग, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- बीकानेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं,  471 करोड़ की लागत से हो रहा पुनर्विकास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close