विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2024

बांसवाड़ा पहुंचे CM भजनलाल ने पेश किया एक महीने का रिपोर्ट कार्ड, कहा- 'वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है'

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि ठीक एक माह पूर्व राजस्थान की जनता ने भाजपा को समर्थन दिया था और और शपथ ग्रहण के साथ ही हमने  संकल्प पत्र में दिए गए मोदी की गारंटी और भाजपा के वादों को पूरा करने का काम भी शुरू कर दिया है.

बांसवाड़ा पहुंचे CM भजनलाल ने पेश किया एक महीने का रिपोर्ट कार्ड, कहा- 'वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है'
सीएम भजन लाल शर्मा

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Report Card: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने एक माह का रिपोर्ट कार्ड बांसवाड़ा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया. तलवाड़ा गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में सभा के दौरान सीएम ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया.

भाजपा के गारंटी को पूरा करने की शुरुआत

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि ठीक एक माह पूर्व राजस्थान की जनता ने भाजपा को समर्थन दिया था और और शपथ ग्रहण के साथ ही हमने  संकल्प पत्र में दिए गए मोदी की गारंटी और भाजपा के वादों को पूरा करने का काम भी शुरू कर दिया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि आने वाले समय में न केवल राजस्थान को वरन वागड़ क्षेत्र में भी विकास के कई कार्य हाथ में लेने और 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए देखे गए. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

घोटालों की करवाई जाएगी जांच

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में हर योजना में कट चलता था, जिसको केंद्र की मोदी सरकार ने पूरी तरह से बंद कर दिया है. वहीं उन्होंने एक बार फिर इंदिरा गांधी रसोई योजना में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें बड़े घोटाले की शंका है जिसकी जांच सरकार द्वारा कराई जाएगी.

सीएम ने कहा, विकसित भारत के संकल्प के साथ राजस्थान में हमने ठीक एक महीने पूर्व सरकार बनाई थी और विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उनको भी पूरा करने का काम शुरू कर दिया है. हमने एक माह के कार्यकाल के दौरान वह माफियाओं, महिला सुरक्षा , पेपर लीक, 450 रूपये में उज्ज्वला योजना, एसआईटी का गठन जैसी कई घोषणा को पूरा करने का काम किया है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बांसवाड़ा आ रहे हैं CM भजनलाल शर्मा, करेंगे यह काम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close