
CM Bhajan lal sharma on GST Reform: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार भी जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस भाषण में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा के अनुरूप यह बड़ा कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब समाप्त करने का निर्णय कर व्यवस्था को और अधिक सरल और पारदर्शी बनाएगा.
उद्यमी, महिलाओं और युवाओं को राहत- सीएम
उन्होंने कहा, "यह न केवल कर ढांचे को सहज करेगा बल्कि आमजन, किसानों, एमएसएमई उद्योगों, मध्यम वर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को भी राहत प्रदान करेगा. इस निर्णय से उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा, छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही निवेश और व्यापार को नई दिशा मिलेगी."
पीएम और केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार
सीएम ने कहा कि इस जनकल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए इसे देश की अर्थव्यवस्था और समाज के हित में अहम कदम बताया.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा के अनुरूप, उनके मार्गदर्शन में आयोजित GST परिषद की बैठक में 12% और 28% जीएसटी स्लैब समाप्त करने का निर्णय ऐतिहासिक है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 3, 2025
यह अभूतपूर्व निर्णय न केवल कर व्यवस्था को और सरल… pic.twitter.com/OYcHF8apGN
यह भी पढ़ेंः दूध, दवाई, तेल, मोटरसाइकिल... GST में बदलाव से और क्या-क्या सस्ता हुआ