विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Budget 2024: सदन में अचानक खड़े हुए सीएम भजनलाल, बोले, एक महिला वित्त मंत्री बजट पढ़ रही हैं, तो किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए

Leader of Opposition Tikaram jully: बजट भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष जूली ने वित्त मंत्री दिया कुमारी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली से जो लिखकर आया है, आप सिर्फ वही पढ़िए. अगल से उस पर टिप्पणीं मत कीजिए. ये राज्यपाल का अभिभाषण नहीं है, जो आप इस तरह की टिप्पणी कर रही हैं, कृपया सिर्फ बजट पढ़िए

Rajasthan Budget 2024: सदन में अचानक खड़े हुए सीएम भजनलाल, बोले, एक महिला वित्त मंत्री बजट पढ़ रही हैं, तो किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए
सदन में बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी

Rajasthan Budget Rajasthan CM: राजस्थान की भजन लाल सरकार का पहला लेखानुदान (बजट) पेश कर रहीं वित्त मंत्री दिया कुमारी अचानक रूकना पड़ा, क्योंकि विपक्ष लगातार सदन हल्ला कर रहे थे. इस पर सदन में बैठे मुख्यमंत्री भजनलाल अपनी सीट से खड़े हो गए और सदन को संबोधित करने लगे.

सीएम भजनलाल ने शोर मचा रहे विपक्षा को लगभग डांटते हुए कहा कि एक महिला वित्त मंत्री बजट पढ़ रही है, तो आपको दिक्कत नहीं होना चाहिए. सीएम को जबाव देने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी खड़े हो गए और वित्त मंत्री दिया कुमारी की नसीहत दिया.

दरअसल, बजट भाषण के दौरान लगातार विपक्ष शोर मचा रहा था. हालांकि विपक्ष को सीएम भजनलाल शर्मा की नसीहत पसंद नहीं आई. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम को जवाब देते हुए कहा, 'हमें महिला के बजट पढ़ने से कोई दिक्कत नहीं है. ये हमारी प्रदेश की उपमुख्यमंत्री हैं. आप महिला क्यों कह रहे हैं. वे इस वक्त आधी आबादी का नेतृत्व कर रही हैं.

बजट भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष जूली ने वित्त मंत्री दिया कुमारी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली से जो लिखकर आया है, आप सिर्फ वही पढ़िए. अगल से उस पर टिप्पणीं मत कीजिए. ये राज्यपाल का अभिभाषण नहीं है, जो आप इस तरह की टिप्पणी कर रही हैं, कृपया सिर्फ बजट पढ़िए. 

बजट भाषण के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखे नोक-झोंक के बीच वित्त मंत्री ने कड़े बड़े ऐलान किया. इनमें 70, 000 भर्तियों का ऐलान, किसानों को ब्याज मुक्त 1 लाख तक ऋण, 5 लाख घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख घरों में तक सौर ऊर्जा से रोशन करने, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए वार्षिक 1400 करोड़ का प्रावधान किया है.

वहीं. वित्त मंत्री ने 25 लाख ग्रामीणों को नल से जल उपलब्ध कराने,  जयपुर मेट्रो का होगा विस्तार करने, जयपुर-उदयपुर-कोटा जैसे बड़े शहरों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने, स्टेट रोड फंड में 1500 करोड़ का प्रावधान करने और विकास से वंचित विधानसभाओं के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान करने जैसी बड़ी घोषणाएं की. 

ये भी पढ़ें-LIVE: किसानों को ब्याज मुक्त लोन, 70 हजार पदों पर भर्तियां, KG से PG तक फ्री शिक्षा, राजस्थान बजट में दिया कुमारी ने किया ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan: गुजरात के बाद अब राजस्थान में पैर पसारने लगा चांदीपुरा वायरस, 2 बच्चों की हुई मौत
Rajasthan Budget 2024: सदन में अचानक खड़े हुए सीएम भजनलाल, बोले, एक महिला वित्त मंत्री बजट पढ़ रही हैं, तो किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए
The tribals came out in protest against the nuclear power plant being built in Banswara, crying - they will no longer tolerate torture on the tribals.
Next Article
बांसवाड़ा में बन रहे परमाणु बिजली घर के विरोध में उतरे आदिवासी, रोत बोले- आदिवासियों पर प्रताड़ना अब नहीं सहेंगे 
Close
;