Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को कर्नाटक के बेंगलुरू में सुवर्णा समब्रह्म और 11वें राज्य स्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और समाज के उत्थान में हर व्यक्ति की भूमिका अहम है. समाज में शांति, न्याय और सद्भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर क्षेत्र में प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाते रहें.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें विकास के साथ विरासत का संरक्षण करने की प्रेरणा दी है. हमें उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए हमारे पूर्वजों की दी हुई सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ मजबूत भी करना चाहिए.
राजस्थान और कर्नाटक सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह राजस्थान अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए देश- दुनिया में जाना जाता उसी तरह कर्नाटक भी अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है. उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम ने कर्नाटक के कोंकण तट का निर्माण किया था,
इसलिए इसे परशुराम सृष्टि कहा जाता है. यह सृष्टि हरे-भरे पश्चिमी घाटों, खूबसूरत समुद्री तटों और मन को मोह लेने वाले दृश्यों, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से समृद्ध है. .
राज्य सरकार धार्मिक आस्था और संस्कृति का कर रही संरक्षण
सीएम ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार धार्मिक आस्था और संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. खाटूश्यामजी मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये राशि के कार्य तथा 20 प्रमुख मंदिरों और आस्था धामों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान का हर कोना, अपनी समृद्ध धरोहर, प्रकृति, संस्कृति और विविधताओं का दर्शन करवाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर समाज के वंचितों के उत्थान के लिए संकल्पित भाव से काम कर रहे हैं, ताकि विकसित भारत का संकल्प सही मायने में पूरा हो सके. उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब को मिलकर काम करना है.
आज कर्नाटक प्रवास के दौरान बेंगलुरु में आयोजित अखिल कर्नाटक ब्राह्मण महासभा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में सहभागिता कर परम पूज्य श्री सत्यात्मातीर्थ श्रीपादंगलावरूजी महाराज का आत्मीय आशीर्वाद प्राप्त किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 18, 2025
इस विशिष्ट अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित… pic.twitter.com/Fj1x9Zq77T
उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने से हम हमारे राष्ट्र को मजबूत बना सकते हैं. कार्यक्रम में अखिल कर्नाटक ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अशोक हर्नाहल्ली सहित महासभा के अन्य पधाधिकारीगण, संत-महात्मा तथा बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे.