
CM Bhajan Lal Holi: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास (8 सिविल लाइन), जयपुर में जमकर होली खेली. सीएम ने होली के लिए आम लोगों, कार्यकर्ता और नेताओं को होली समारोह के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद यहां भारी तादाद में आम लोग सीएम भजनलाल शर्मा के साथ होली खेलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री आवास पर भजनलाल शर्मा के साथ उनकी पत्नी गीता शर्मा भी मौजूद थी और उन्होंने भी लोगों के साथ होली खेली.

भजनलाल शर्मा के साथ उनकी पत्नी
सीएम आवास पर होली खेलने वालों की भीड़ लग गई थी. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा के साथ होली खेलने के लिए लोग कतार में पहुंचे और भजनलाल शर्मा को अबीर और गुलाल लगाए. सीएम के साथ ऐसे होली खेलने को लेकर लोगों में खुशी और उत्साह दिखा.

सुबह 9 बजे से शुरू हुआ मुख्यमंत्री आवास पर होली
सीएम भजनलाल शर्मा ने होली के लिए विशेष आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर करवाया था. उन्होंने खुद आम लोगों को होली खेलने के लिए आमंत्रित किया था. होली का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू हो गया और यह दोपहर 1 बजे बाद तक जारी रहा. इस बीच आम लोग सीएम आवास पर पहुंचते रहे और भजनलाल शर्मा के साथ होली खेली.

सीएम भजनलाल शर्मा ने लोगों को होली की असीम शुभकामनाएं थी और कहा, उत्साह, उल्लास और उमंग के महापर्व होली के विशेष उपलक्ष्य पर आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में प्रियजनों को रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की. यह रंगोत्सव समस्त प्रदेशवासियों के जीवन को सुख, समृद्धि व खुशहाली के विविध रंगों से परिपूर्ण करे, मेरी यही प्रार्थना है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के राजनेताओं ने जमकर खेली लोगों के साथ होली, लोगों की दी शुभकामनाएं
यह वीडियो भी देखेंः