
Rajasthan Politician Holi: राजस्थान समेत पूरे देश में होली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान में अलग-अलग तरीके से होली का त्योहार मनाया जाता है जो विश्व प्रसिद्ध है. चाहे पुष्कर की होली की बात करें या बीकानेर की होली का पूरे विश्व में यह होली प्रसिद्ध है. इस होली के त्योहार को मनाने के लिए देश-विदेश से लोग राजस्थान पहुंचते हैं. वहीं इस होली में राजस्थान के राजनेता जम कर होली खेल रहे हैं. वहीं सभी राजनेताओं ने राजस्थान वासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.
सीएम आवास पर होली का आयोजन
सीएम भजनलाल शर्मा ने भी मुख्यमंत्री आवास पर जमकर होली खेली. उन्होंने सीएम हाउस पर होली का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने सभी आम लोगों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को आमंत्रित किया था. सीएम भजनलाल ने आम लोगों को गुलाल लगाए और आम जनों ने भी कतार में खड़े होकर सीएम को गुलाल लगाए. सीएम के आम लोगों के साथ होली खेलना चर्चाओं में हैं और लोगों में इसकी खुशी भी है.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की होली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी अलवर में अपने कार्यालय पर पूरे रंग में हैं. आने वालों के साथ गुलाल लगा डांस करते हुए भी नजर आए. वहीं वन मंत्री संजय शर्मा के आवास पर भी धुलंडी के पर्व की धमाल है। नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलने में पीछे नहीं हैं. होली के पर्व पर पुलिस की चौकसी भी जगह-जगह है. शहर में हर बार की तरह धुलंडी के दिन सुबह से पुलिस मुस्तैद है.

जवाहर सिंह बेढ़म की होली
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म डीग के नगर कस्बे में पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं और नगर क्षेत्र वासियों के संग खेली. बड़ी धूम धाम से होली साथ में नगाड़ा बजाते हुए करीब 30 मिनट तक नाचे अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र वासियों के साथ साथ वही सभी क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी.

गजेंद्र सिंह शेखावत की होली
राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर के सांसद केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होली के अवसर पर अपने निज आवास पर अपने समर्थन के साथ होली के रंग में रंगी नजर आए. उन्होंने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली खुशियों का त्यौहार है, होली दूरियां मिटाने का त्यौहार है हम सब के बीच के भेद मिटे हम सबके जीवन में नहीं खुशियां उदित हो,नए रंग उगे और हम सब लोग एक रंग में सराबोर होकर के नई ऊर्जा के साथ में देश आगे बढ़ाएं. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि होली के लिए बहुत खास रहता है और सबके साथ मे मिलजुलना सबके साथ खुशियां बांटना मिठाई खाना और खिलाना सबको होली के रंग लगाना और यह खुशियों का त्यौहार है.
विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या की होली समारोह
चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या का होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर होली खेली. इस दौरान विधायक आक्या ने चंग थाप लगाते नजर आए. वही कार्यकताओं ने भी गीतों पर झूम कर नाचते नजर आए. विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने बधाई देते हुए कहा कि सभी के जीवन में होली की रंग की तरह आपसी प्रेम भाव बनी रहे यही कामना करता हूं.

सांसद मन्नालाल रावत ने मनाई होली
उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत आज अपने लोकसभा क्षेत्र में होली का पर्व मनाया. उनके प्रशंसकों का सुबह से ही उनके निवास पर आकर उनके साथ होली खेलने आर हे थे. वहीं सांसद पूरे होली के माहौल में रगे हुए नजर आए. सांसद ने अपने प्रशंसकों के साथ ढोल बजाया ओर मेवल का गीत भी गुनगुनाया. वहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन के स्वर में गाया रंग बरसे भीजे चुनरिया गाना गाकर होली पर्व का आनन्द लेते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ेंः Happy Holi 2025: ढोल और चंग की धाप पर गूंजे होली के गीत, करौली में भगवान मदनमोहन के मंदिर से हुई पर्व की शुरुआत
यह वीडियो भी देखेंः