विज्ञापन

Rajasthan: 'महिलाओं की भागीदारी के बिना विकास की यात्रा अधूरी', शंक्ति वंदन कार्यक्रम में बोले राजस्थान सीएम

मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय 'नारी शक्ति वंदन भारत की अभिनंदन' महोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने शक्ति वंदन पुस्तक में उद्यमी महिलाओं के लिए संदेश लिखा.

शक्ति वंदन कार्यक्रम में बोलते हुए राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने शनिवार को जवाहर कला केन्द्र में शक्ति वंदन भारत स्वाभिमान महोत्सव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, 'सशक्त एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. आधी आबादी की भागीदारी के बिना विकास की यात्रा अधूरी है. हमारी सनातन संस्कृति में शक्ति के लिए मां दुर्गा, धन के लिए मां लक्ष्मी तथा बुद्धि के लिए मां सरस्वती की पूजा करने की परंपरा है. शक्ति वंदन महोत्सव हमारे महिला सशक्तिकरण प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है.' 

सीएम ने कहा, 'हमारी सरकार प्रदेश में महिलाओं को डेवलपमेंट ओरिएंटेड वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई अपने जीवन एवं कार्यों से एक अमिट विरासत छोड़ गई हैं. उन्होंने महेश्वर में स्थानीय हथकरघा उद्योग को विकसित कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महेश्वर साड़ी को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया. वे एक साहसी योद्धा, सक्षम प्रशासक एवं सनातन संस्कृति की समर्पित संरक्षिका थीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वंदना एवं गौरवशाली सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए भी प्रयासरत है.'

'ये महोत्सव पीएम मोदी के प्रयासों का हिस्सा'

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधी आबादी की उन्नति और प्रगति में विश्वास रखते हैं. यह महोत्सव प्रधानमंत्री के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत विलुप्त हो रही कलाओं को पुनर्जीवित करने के प्रयासों का महत्वपूर्ण हिस्सा है. 2014 के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के आस्था केन्द्रों का तेजी से विकास हो रहा है. हमारे पौराणिक धार्मिक स्थलों को उनका दिव्य और भव्य स्वरूप लौटाकर सनातन संस्कृति का उत्थान किया जा रहा है. राज्य सरकार राजकीय स्थलों पर जीर्णोद्धार कार्य भी करवा रही है.'

'महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए तेजी से काम कर रही है. हमारा लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. हम राजीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. हाल ही में होली के पावन अवसर पर सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की माताओं-बहनों द्वारा तैयार हर्बल गुलाल खरीदकर उनका उत्साहवर्धन किया.

(Input - ANI)

ये भी पढ़ें:- 'मजे के लिए' तोड़ दिया केंद्रीय मंत्री के काफिले की गाड़ी का शीशा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close