विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2025

आज पुष्कर और ब्यावर के दौरे पर रहेंगे सीएम भजनलाल शर्मा, ब्रह्मा मंदिर में दर्शन भी करेंगे

सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ब्यावर और पुष्कर जाएंगे. इस दौरान सीएम पुष्कर सरोवर पूजन करेंगे. इसके अलावा ब्रह्मा मंदिर में दर्शन भी करेंगे.

आज पुष्कर और ब्यावर के दौरे पर रहेंगे सीएम भजनलाल शर्मा, ब्रह्मा मंदिर में दर्शन भी करेंगे
आज पुष्कर और ब्यावर के दौरे पर रहेंगे सीएम भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार (9 जून) को पुष्कर और ब्यावर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम शर्मा वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर पहुंचेंगे, जहां मेला ग्राउंड में इस अभियान के तहत आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल ब्रह्मा मंदिर में दर्शन और एंट्री प्लाज पर वृक्षारोपण के बाद जलाभिषेक व पुष्कर सरोवर पूजन भी करेंगे. पुष्कर दौरे के बाद मुख्यमंत्री ब्यावर जिले के जवाजा पहुंचेंगे. जहां वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत जवाजा तालाब पर जलाभिषेक, कलशयात्रा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके पश्चात श्री शर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं,  रविवार (08जून) को सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर में स्थित गोविंद देव मंदिर में सपत्नीक मंगला आरती में शामिल हुए.  इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व कल्याण की कामना की.

बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के अवसर पर प्रदेशभर में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की शुरूआत की गई. इस अभियान के तहत जल संचयन व संरक्षण को लेकर व्यापक कार्यक्रम और जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर जल संचय संरचनाओं का निर्माण, जल स्रोतों की साफ-सफाई, परंपरागत जलाशयों का पुनरूद्धार किया जा रहा है. 

यह भी पढे़ं- 

गहलोत-पायलट की मुलाकात पर शेखावत का तंज, कहा- मिलना खबर बन जाए तो दूरियां गहरी हैं

Gurjar Mahapanchayat: गुर्जर समाज की इन 7 मांगों पर सरकार से बनी सहमति, महापंचायत समाप्त करने का ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close