विज्ञापन

Rajasthan: डेटा सेंटर पॉलिसी से 5 साल में होगा 20 हजार करोड़ का निवेश, सीएम भजनलाल शर्मा बोले- इससे बढ़ेंगे अवसर

Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान डेटा सेंटर नीति-2025 का लक्ष्य राज्य में विश्व स्तरीय डेटा सेंटर माहौल बनाना है.

Rajasthan: डेटा सेंटर पॉलिसी से 5 साल में होगा 20 हजार करोड़ का निवेश, सीएम भजनलाल शर्मा बोले- इससे बढ़ेंगे अवसर
सीएम भजनलाल शर्मा ने डेटा सेंटर नीति के बारे में जानकारी दी.

Rajasthan Data Centre Policy 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान डेटा सेंटर नीति-2025 से अगले पांच साल में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा. नीति का लक्ष्य निजी क्षेत्र में डेटा सेंटर (Data Centre) स्थापित कर राजस्थान को इस क्षेत्र का प्रमुख केंद्र बनाना है. यह नीति राज्य बजट 2024-25 में घोषित हुई थी. शर्मा ने कहा कि इससे डेटा प्रबंधन, प्रदर्शन और सुरक्षा के उच्च मानक सुनिश्चित होंगे. नीति में कई प्रोत्साहन शामिल हैं, जिसमें ब्याज अनुदान, शुल्क में छूट और हरित समाधान प्रोत्साहन हैं. इससे सूचना प्रौद्योगिकी में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

डेटा सेंटर नीति के लक्ष्य के बारे में दी जानकारी 

शर्मा ने कहा कि राजस्थान डेटा सेंटर नीति-2025 का लक्ष्य राज्य में विश्व स्तरीय डेटा सेंटर माहौल बनाना है. यह नीति डेटा सेंटर की दक्षता, सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ाएगी. डेटा प्रबंधन और सुरक्षा के उच्च मानकों के लिए दिशा-निर्देश तय किए गए हैं. नीति में कई प्रोत्साहन हैं- जैसे 10 साल तक 10-20 करोड़ रुपये का संपत्ति निर्माण प्रोत्साहन, 100 करोड़ से अधिक निवेश वाले पहले तीन डेटा सेंटर्स को 25% अतिरिक्त सनराइज प्रोत्साहन, 5 साल तक 5% ब्याज अनुदान, शुल्क में छूट और 12.5 करोड़ रूपए तक हरित समाधान प्रोत्साहन.

रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित- सीएम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में प्रचुर स्थान, नवीकरणीय ऊर्जा और दूरदर्शी नीतियां हैं. देश में डेटा सेंटर मुख्य रूप से बड़े शहरों में हैं, लेकिन राजस्थान में भी इसके लिए भरपूर संभावनाएं हैं. यह जल्द ही डेटा सेंटर कंपनियों के लिए पसंदीदा स्थान बनेगा. शर्मा ने बताया कि नीति से अगले पांच साल में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा. इससे सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. पर्यावरण संरक्षण और कर्मचारियों की दक्षता पर भी ध्यान दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः सांवलिया सेठ की कृपा, पहाड़ी से ड्रग्स नेटवर्क का कंट्रोल... चौंका देगी राजस्थान के इस तस्कर की कहानी

यह भी देखेंः

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close