Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में शनिवार को 1,56,000 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए. गहलोत ने कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ‘आज जयपुर में 1 लाख 56 हजार दीये के दीपोत्सव पर उज्ज्वल राजस्थान के संकल्प से दीपक प्रज्वलित किए.' इस अवसर जयपुर शहर की विभिन्न सीटों से कांग्रेस के कई प्रत्याशी व अन्य नेता भी मौजूद रहे.
आज जयपुर में 1 लाख 56 हजार दीये के दीपोत्सव पर उज्ज्वल राजस्थान के संकल्प से दीपक प्रज्ज्वलित किए।#कांग्रेस_मिशन156राजस्थान#राजस्थान_दिवाली_7गारंटी_वाली pic.twitter.com/DGjSmSwPIW
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 11, 2023
डेढ़ घंटे रुका राज्यपाल का काफिला
वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को दीपावली के पावन पर्व पर शहर में जगह-जगह पर की गयी रोशनी का अवलोकन किया. राजभवन के बयान के अनुसार, मिश्र ने जगह-जगह गाड़ी रुकवाकर करीब डेढ़ घंटे तक शहर में की गयी दिवाली की रोशनी को निहारा.
ऐसा करने वाले पहले गहलोत पहले
राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मुख्यमंत्री ने 1 लाख 56 हजार दीप प्रज्वलित करके पत्रकारों के साथ दिवाली मनाई. यहां गौर करने वाली बात ये रही कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 156 सीटें जितने का ही लक्ष्य रखा है. इसी तर्ज पर 1 लाख 56 हजार दीए प्रज्वलित किए गए. यानी हर सीट पर जीत के लिए 100 दीप प्रज्वलित किए गए.
जय सियाराम।।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 11, 2023
काम किया दिल से
#कांग्रेस_फिर_से#कांग्रेस_मिशन156राजस्थान#कांग्रेस_की7गारंटी pic.twitter.com/4UsO6FxueA
निमंत्रण पत्र में क्या लिखा था
पत्रकारों को जो निमंत्रण पत्र भेजा गया था उसमें सबसे ऊपर कांग्रेस की 7 गारंटी लिखी गई थीं. साइड में सीएम की हाथ जोड़े हुए बड़ी फोटो लगी थी. दीये बने हुए थे, और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह के साथ 'कांग्रेस फिर से' भी लिखा गया था. पत्र में लिखा था कि, 'प्रिय बंधु, प्रकाश के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर मिलकर 1 लाख 56 हजार दीपक जलाने वे रोशन राजस्थान के संकल्प के साथ आपसे भेंट व रात्रि का इच्छुक हूं. इस शुभ अवसर पर आपकी उपस्थिति इस त्योहार की खुशियों को और बढ़ाएगी.'