राजस्थान में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. सीकर और टोंक जिलों में शीतलहर चल रही है. रात को घना कोहरा हो जाता है, जिससे वाहन चलाने में परेशानी होती है. कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 26-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5-15 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ. सीकर, नागौर और फतेहपुर जैसे इलाकों में पारा सबसे नीचे रहा.
शीतलहर से गिरा पारा
इस बार नवंबर की सर्दी ने पिछले बार की ठंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पहाड़ों से आने वाली ठंड हवाओं की वजह से गलन बढ़ गई है. कई जिलों में शीतलहर का असर जारी है. कोहरे की वजह दृश्यता प्रभावित हुई है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 21 से 54 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
https://t.co/7HB468KQE8
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 14, 2025
राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है | दिनांक 14.11.2025 से 16.11.2025 तक सीकर व टोंक जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है|@moesgoi @RWFC_ND @IMDWeather
20 नवंबर तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी दो सप्ताह के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. 20 नंवबर तक बारिश की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. दूसरे सप्ताह 21 नंवबर से 27 नंवबर तक बारिश हो सकती है. दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की सम्भावना है.
अधिकांश भागों में पारा सामान्य रहेगा
राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने और दक्षिण-पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री नीचे रहने की संभावना है.दूसरे सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 22 RAS अफसरों के ट्रांसफर, कई जगह नए सहायक कलेक्टर की तैनाती; देखें लिस्ट