Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके बाद राजस्थान में सियासी सरगरमी और भी तेज हो गई है. चुनाव की तारीखों से पहले तो कांग्रेस को कई झटके लग चुके थे. लेकिन अब बिगुल फुकने के बाद भी लगातार झटका लग रहा है. कांग्रेस में 40 साल रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बीजेपी का दामन थामने के बाद शपथ ली है कि वह राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर को कांग्रेस मुक्त कर देंगे. ऐसे में वह लगातार अपनी सियासी चाल चल रहे हैं. जिसमें अब तक सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं सोमवार को दो और नेताओं ने इस्तीफा दे कर कांग्रेस को झटका दिया है.
कांग्रेस की सदस्यता से जिन दो नेताओं ने इस्तीफा दिया है उनका नाम है जैनेंद्र त्रिवेदी और मनीष देव जोशी. जैनेंद्र त्रिवेदी नगर परिषद सभापति हैं जबकि मनीष देव जोशी जिला प्रवक्ता हैं. दोनों नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अपना इस्तीफा सौंपा है.
मनीष देव जोशी ने भेजा इस्तीफा
मनीष देव जोशी ने अपना त्यागपत्र भेजते हुए लिखा, मैं मनीष देव जोशी जो वर्तमान में PCC सदस्य और बांसवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी में जिला प्रवक्ता के पद से कार्यरत हूं. मैं स्वेच्छा से PCC सदस्य और जिला प्रवक्ता से त्याग पत्र दे रहा हूं.
जैनेंद्र त्रिवेदी ने भी भेजा इस्तीफा
जैनेंद्र त्रिवेदी ने भी अपना त्यागपत्र गोविंद सिंह डोटासरा को भेजा और लिखा, मैं जैनेंद्र त्रिवेदी जो कि वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में PCC सदस्य के पद पर कार्यरत हूं. मैं स्वेच्छा से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और PCC सदस्य से त्यागपत्र दे रहा हूं.
मनीष देव जोशी और जैनेंद्र त्रिवेदी को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों की बात पहले ही बीजेपी से हो गई है. अब वह जल्द ही बीजेपी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. और लोकसभा चुनाव के कार्यों में जुट जाएंगे. हालांकि इस पर बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
य़ह भी पढ़ेंः क्या रविंद्र सिंह भाटी होंगे बीजेपी में शामिल, जानें सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकाता में क्या हुई बात