राजस्थान में चुनाव की तैयारियां अपने चरम पर हैं. ऐसे में राज्य की दोनों बड़ी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता राज्य में दौरे के लिए आ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भी अजमेर प्रवास पर रहे.
चन्नी ने अजमेर प्रवास के दौरान बजरंगगढ़ स्थित अंबे माता मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की. साथ ही अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत की. इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख एडवोकेट राजेश टंडन ने चन्नी का जोरदार स्वागत किया.
ट्रस्ट प्रमुख ने चन्नी को माता की चुनरी ओढ़ाई गई साथ ही प्रसाद भी दिया. टंडन ने आगे बताया कि चन्नी उनके पुराने मित्र हैं. इसलिए अजमेर में चन्नी उनके विशेष मेहमान रहे. चन्नी ने दोपहर का लंच टंडन के बड़लिया स्थित फार्म हाउस पर किया. इस अवसर पर टंडन के अनेक मित्र भी उपस्थित रहे. चन्नी ने अपनी अजमेर यात्रा को सुखद बताया.
आगामी 25 नवंबर को राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. जिसकी मतदान गणना 3 दिसम्बर को होने वाली है. सत्ता पक्ष में आने के लिए किसी भी दल को कम से कम 101 सीट जीतना होगी. चुनाव आयोग के अनुसार राजस्थान में कुल 5.25 करोड़ वोटर हैं.
दिसंबर 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. और राज्य सरकार का गठन हुआ था. जिसमें अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए थे. इस 200 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को समाप्त हो रहा है.