Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आने वाला है. वहीं लोकसभा चुनाव के ठीक बाद राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होनेवाला है. ऐसे में राजस्थान में सियासत अभी से तेज हो गई है. जहां सीएम भजनलाल शर्मा लगातार पिछली गहलोत सरकार के मंत्रियों को जेल भेजने को लेकर बयान दे रहे हैं. वहीं बीजेपी सरकार के मंत्री भी कांग्रेस नेताओं पर जेल भेजने को लेकर निशाना साध रहे है. हालांकि, कांग्रेस भी पीछे नहीं रह रही है. शिक्षा मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने उनकी आपराधिक कुंडली सामने रख दी है. इसके बाद सियासत तेज हो गई.
कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर दर्ज मुकदमों का पूरा ब्योरा पेश कर दिया. वहीं डोटासरा ने पोस्ट पर लिखा कि
सर्वप्रथम मैं यह चुनौती देता हूँ कि मेरे ऊपर जितने भी मुकदमे कांग्रेस ने उल्लेख किए, क्या उनमें से एक भी मुकदमा मेरा व्यक्तिगत है? जवाब है ?. ये सारे मुकदमे जनता के हितों के लिए, उनके संघर्ष को ताकत देने के लिए मेरे ऊपर दर्ज किए गए हैं।
— Madan Dilawar (मोदी का परिवार) (@madandilawar) May 30, 2024
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्व की… https://t.co/z3qwjo9Qx7
मदन दिलावर ने डोटासरा के पोस्ट का दिया जवाब
गोविंद सिंह डोटासरा के पोस्ट पर अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी पलटवार किया है. उन्होंने डोटासरा के एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा,
आपको बता दें, मदन दिलावर के नाम पर 14 मामले दर्ज है. जिसमें 7 मामले कोटा में दर्ज किये गये हैं. जबकि 5 मामले रामगंजमण्डी, 1 मामला जयपुर और 1 मामला झालरापाटन में दर्ज किया गया है. वहीं यह सभी मामले साल 2018 से लेकर 2023 के बीच दर्ज किये गए हैं. यह सभी 14 मामले विभिन्न धाराओं के साथ दर्ज किये गए हैं.
यह भी पढ़ेंः कोटा में जीत की हैट्रिक लगाएंगे बिरला या बागी मार लेंगे बाजी? जनता से मिले ये संकेत