Rajasthan Politics: देशभर में 5 माह बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस ने कल देर रात संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए 12 महासचिव बनाए हैं. इस सूची में कई नए चेहरे भी शामिल है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व भी इन दिनों आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटा है इसको लेकर दिल्ली में संघ व पार्टी के नेताओं से लगातार बैठकें जारी है.
कांग्रेस जीत के लिए बना रही रणनीति
राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें हैं जिन्हें कांग्रेस दो चुनाव से लगातार हारती आ रही है. ऐसे में कांग्रेस इस बार अपने कई बड़े नेताओं पर दावा खेल सकती है, ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि दो बार चुनाव में लगातार हार के बाद कांग्रेस इस बार भाजपा को यहां मात देने का पूरा प्रयास करेगी. फिलहाल राजस्थान में 69 विधायक कांग्रेस के हैं, ऐसे में कई हारे हुए और वर्तमान विधायकों को भी चुनाव लड़वाया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 6 विधायकों के नाम लीक! सामने आई कैबिनेट गठन की रणनीति
यह दिग्गज लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस बार जोधपुर लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनाव लड़वाया जा सकता है, वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा जा सकता है. बायतु विधायक हरीश चौधरी को जैसलमेर बाड़मेर से चुनाव लड़वाया जा सकता है. वें इससे पहले भी सांसद रह चुके हैं.
गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है. दिग्गजों में सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, अशोक चांदना के नाम भी इस सूची शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WFI पर खेल मंत्रालय ने लिया बड़ा एक्शन, नया कुश्ती संघ रद्द, नए अध्यक्ष संजय सिंह हुए निलंबित