गुरुवार को राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय ने कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. निशाने पर थे कांग्रेस नेता. जिसमें सबसे बड़ा नाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का. दूसरे नंबर पर थे ओम प्रकाश हुड़ला. हुड़ला दौसा जिले के महवा विधानसभा सीट से विधायक है. यूं तो हुड़ला ने पिछला चुनाव निर्दलीय जीता था. लेकिन बाद में वो गहलोत के समर्थन में आ गए थे. इस बार कांग्रेस की ओर से जारी हुई प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में हुड़ला का नाम भी शामिल है. कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद हुड़ला अभी चुनावी रणनीति बना ही रहे थे कि गुरुवार को ईडी ने दबिश देकर उनका सारा प्रोग्राम बिगाड़ दिया.
ईडी ने दौसा में उनके ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में क्या कुछ मिला इसकी आधिकारिक जानकारी तो अभी नहीं आई है. लेकिन इस छापेमारी के बाद हुड़ला का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में हुड़ला अपनी मां और घर की अन्य महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं. वो यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि आज इस मां का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आ रहा है. या तो मुझे मौत दे देना या मुझे जीत देना. दोनों में से एक काम कर देना. ईडी की रेड करवाकर किरोड़ी लाल मीणा साहब आपने पाप किया है आपको भगवान माफ नहीं करेगा. हिम्मत है तो जंग में आ जाना.
सच ही कहा है किसी ने नेता नेचुरल अभिनेता होते हैं! #RajasthanElection2023 pic.twitter.com/SygmglZ3jZ
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) October 26, 2023
ईडी की रेड पर गहलोत ने इस मुद्दे पर यहां कांग्रेस के 'वार रूम' में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘‘हम घबराने वाले नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी व इसके नेता घबराने वाले नहीं हैं. चाहे वे कितना ही ईडी का दुरुपयोग करें.'' गहलोत ने कहा, ‘‘हमारे यहां पाकिस्तान से टिड्डी दल आता है जो फसलें चट कर जाता है. ईडी भाजपा फसलों को चट कर जाएगी. ईडी भाजपा की ऐसी हालत खराब करेगी .. गांव-गांव बात फैल जाएगी कि ये टिड्डी दल की तरह ही ईडी का उपयोग कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें - पायलट ने की ED कार्रवाई की निंदा, बोले, 'इन हथकंडों से भाजपा कांग्रेसी नेताओं को डरा नहीं सकती'