Govind Singh Dotasara News: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सोमवार को राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की और लक्ष्मणगढ़ शहर में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के एक बयान पर पलटवार किया, जिसने राजीनीतिक गलियारों में हलचलें बढ़ा दी है.
डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ पर किया पलटवार
पीसीसी चीफ ने राजेंद्र राठौड़ के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें बीजेपी नेता ने डोटासरा को घमंडी बताया है. डोटासरा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को कहा कि हां, डोटासरा घमंड करता है, लेकिन वह लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं पर घमंड करता है और हमेशा करता रहेगा. उन्होंने आगे राठौड़ पर तंज कसते हुए कहा कि राठौड़ साहब, मैं आपकी तरह नहीं हूं, जिसे चुनाव हारने के बाद पांच साल तक बिहार और दूसरे राज्यों में जाकर फरारी बितानी पड़े.
बीजेपी पर साधा निशाना, 'ये बेईमान और झूठे लोग हैं'
डोटासरा ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधारा पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि ये बेईमान और झूठे लोग हैं. इनकी विचारधारा आपसी लड़ाई कराना और लोगों में भाईचारा खत्म करना है. इनकी विचारधारा में झूठ बोलना, भ्रमित करना, सताए हुए को लूटना और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करना है.
कांग्रेस की विचारधारा का गुणगान
बीजेपी की विचारधारा पर तंज कसने के बाद उन्होंने पार्टी की विचारधारा का गुणगान किया. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा सबके साथ प्यार मोहब्बत, भाईचारा और विकास के साथ सबको साथ लेकर चलना है.
ये लोग रहे मौजूद
इस लोकार्पण समारोह में पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, लक्ष्मणगढ़ पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में सवालों के जवाब नहीं दे सके RSSB के चेयरमैन आलोक राज, टीचर भर्ती केस में किया था तलब