
Abhimanyu Poonia's Wedding: राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया की शादी 25 फरवरी को हुई. होगी. इस दौरान बाराती बने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने जमकर डांस किया. कभी दोस्तों के कंधे पर बैठे तो कभी ढोल हाथ में लिए बजा रहे मुकेश भाकर के अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने इस दौरान भांगड़ा भी किया. दोस्त की शादी में नाचते मुकेश भाकर के वीडियो को काफी शेयर किया गया. भाकर ने खुद भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ढोल बजाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कैप्शन दिया- 'मेरे यार की शादी है;
25 फरवरी को हुई शादी, 2 मार्च को जयपुर में रिसेप्शन
जानकारी के अनुसार, 25 फरवरी को अभिमन्यु पूनिया और भावना विवाह बंधन में बंधे. 27 फरवरी को अभिमन्यु के विधानसभा क्षेत्र संगरिया में रिसेप्शन होगा. साथ ही 2 मार्च को जयपुर में एक और रिसेप्शन होगा. बता दें कि पूनिया की रिंग सेरेमनी करीब तीन साल पहले 2022 में हो गई थी. संगरिया विधायक का विवाह राजस्थान में सरकारी टीचर भावना से हुआ. वह गंगानगर जिले के रायसिंहनगर तहसील की रहने वाली है.
भाईचारे एवं दोस्ती कि मिशाल
— Rampal Vishnoi (@rampalvishnoi_) February 25, 2025
मुकेश जी भाकर & अभिमन्यु पूनिया….! @MukeshBhakar_ @AbhimanyuP00NIA pic.twitter.com/iyITsxgU7n
2023 के चुनाव में पहली बार विधायक बने हैं अभिमन्यु पूनिया
अभिमन्यु सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बेहद करीबी हैं. साथ ही राहुल गांधी से भी उनकी नजदीकी बताई जाती है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समय भी अभिमन्यु पूनिया ने बड़ी भूमिका निभाई थी. वह 2023 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार विधायक बने हैं. इस समय संगरिया से विधायक के साथ ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. अभिमन्यु की गिनती सचिन पायलट की टीम के खास नेताओं में होती है.
यह भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि पर राजस्थान के शिवालयों में गूंजा 'हर-हर महादेव', राजसमंद के 1000 साल पुराने शिव मंदिर में हुई पूजा