विज्ञापन

Corona Update: राजस्थान में महिला की मौत, रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव; गांव में दहशत

Corona Update: राजस्थान के महुआ क्षेत्र के पलानहेड़ा गांव में एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. चिकित्सा विभाग सहित गांव में दशहत है. 

Corona Update: राजस्थान में महिला की मौत, रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव; गांव में दहशत
स्वास्थ विभाग की टीम ने दौसा के पलानहेड़ा गांव में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया.

Corona Update: महुआ क्षेत्र के पलानहेड़ा गांव में महिला की मौत हो गई. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया. महवा पलानहेडा गांव के 50 घरों का सैंपल लिया गया. महिला के परिजनों के सैंपल लिए गए हैं. ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर संगीत चौधरी ने बताया कि पलानहेड़ा निवासी गल्ला देवी (71) पत्नी रामभरोसी मीणा को पिछले माह लकवा आने पर जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था. 

25 मई को महिला की मौत 

14 अप्रैल को डिस्चार्जकर दिया गया. वह 1 मई को अपने घर पर ही गिर गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. 17 मई को एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती करवाया गया. गल्ला देवी की शनिवार को मौत हो गई. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है. 

कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया 

ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर संगीत चौधरी ने बताया कि मृतका की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई. इसके बाद मनीष कुमार, लोकेश अवस्थी, रामखिलाड़ी मीणा सहित अन्य डॉक्टरों की टीम पलानहेड़ा पहुंच गई. आसपास के घरों का सर्वे कराया गया. मृतका के घर पहुंचकर परिजनों की जांच कराई. सभी स्वस्थ मिले. 

महिला के घर के आसपास सर्दी-बुखार के मरीजों की हो रही पहचान 

संगीत चौधरी ने बताया 2 दिन का अवकाश होने के बावजूद चिकित्सा टीम पलानहेड़ा में लोगों की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी. रविवार को टीम बीटी विआल गांव पहुंची. उन्होंने बताया कि पलानहेड़ा में महिला के घर के आसपास के घरों में सर्दी जुकाम बुखार के मरीजों की पहचान की जा रही है.  

घर-घर जांच में जुटी चिकित्सा टीम 

ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संगीत चौधरी ने बताया कि पलानहेड़ा में महिला की मौत हुई है और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है.  फिर भी मौत के कारणों की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.  चिकित्सा विभाग की टीम पलानहेड़ा में परिजनों सहित घर-घर जाकर जांच करने में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान की बेटी नौसेना में बनी अफसर, नातिन की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए नाना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
जयपुर के मंदिर में जागरण में चाकूबाजी, 8 घायलों को SMS में कराया भर्ती, राजधानी में देर रात गरमाया माहौल
Corona Update: राजस्थान में महिला की मौत, रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव; गांव में दहशत
CM BhajanLal Sharma reprimanded officers after complaint of man in Bharatpur
Next Article
भरतपुर में CM भजनलाल ने बुजुर्ग की समस्या सुन अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- थोड़ी संवेदना रखो
Close