Rajasthan News: अक्सर देखा जाता है कि फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही लंबा इंतजार करना पड़ता है. कई बार इनके साथ छोटे बच्चे भी होते हैं तो एक जगह बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं और फिर उन्हें संभालने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बच्चों की सुविधा के लिए उदयपुर के डबोक महाराणा प्रताप एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नई पहल की है. यहां बच्चों के लिए एक बाल चौपाल की शुरुआत की है. यानी, बच्चों के लिए एक प्लेइंग एरिया बनाया है. इसमें बच्चों के लिए कई प्रकार की खेलने की सुविधाएं दी गई है. खास बात यह है कि यह देश की पहली बाल चौपाल है, जिसे एयरपोर्ट पर बनाया गया है.
निःशुल्क रहेगी सुविधा
एयरपोर्ट डायरेक्टर योगेश नगाइच ने बताया कि एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. इसी में यात्रियों के साथ आने वाले छोटे बच्चों के लिए बाल चौपाल यानी बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया विकसित किया है. यहां बच्चों के खेल-कूद के लिए स्लाइड, बास्केट बॉल, सॉफ्ट बॉल सहित कई तरह की एक्टिविटी की व्यवस्था है. यह सुविधा बच्चों के लिए निःशुल्क रहने वाली है. साथ ही इसी एरिया के पास में पेरेंट्स के लिए भी बैठने की व्यवस्था की गई है, ताकि पेरेंट्स वाली बैठकर बच्चों को देख भी सकें.
क्यों शुरू की गई ये सर्विस?
दरअसल, एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संतुष्टि के लगातार कम किए जा रहे हैं. इसी में यह बाल चौपाल की भी कवायद की गई है. इसके पीछे कारण है ग्राहक संतुष्टि में अव्वल आना. देश के 20 लाख से कम यात्री भार वाले 64 एयरपोर्ट में उदयपुर एयरपोर्ट वर्ष 2024 में राउंड 2 की रिपोर्ट में 8वें नंबर पर आ गया. जबकि वर्ष 2020 से 2022 तक नंबर 1 पर रहा है. डायरेक्टर नगाइच ने कहा सभी सुविधाएं है, साथ ही और देने का प्रयास है. उम्मीद है पिछले वाली रैंक फिर से मिले.
ये भी पढ़ें:- कोटा में कोचिंग ले रहे हरियाणा के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, कमरे में फंदे से लटका मिला शव