Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भरतपुर में कथित तौर पर दुष्कर्म का शिकार एक महिला द्वारा आत्महत्या (Rape Victim Suicide) किए जाने की घटना को लेकर सोमवार रात राज्य सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा, 'भरतपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और वो पीड़िता को परेशान करते थे जिससे तंग आकर पीड़िता आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई. मुख्यमंत्री के गृह जिले में ऐसी घटना होना बेहद शर्मनाक स्थिति है.'
'पुलिस परवाह नहीं कर रही'
कांग्रेस नेता के अनुसार, 'इस सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. ऐसे तमाम वीडियो सामने आए हैं जिनमें मुख्यमंत्री की जनसुनवाई तक में फरियादियों ने आकर पुलिस द्वारा सुनवाई ना करने की शिकायतें दी हैं. परन्तु ऐसा लग रहा है कि पुलिस परवाह नहीं कर रही है. इसके कारण पीड़ित ऐसे खौफनाक कदम तक उठाने को मजबूर हो रहे हैं.'
भरतपुर पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर प्रकरण अविलंब दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक ही आरोपी की संलिप्तता पाए जाने पर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो अब भी न्यायिक हिरासत में है।
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) January 20, 2025
पीड़िता द्वारा आत्महत्या के संबंध में उसके परिजनों द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया...
भरतपुर पुलिस ने दिया जवाब
गहलोत के इस ट्वीट का जवाब देते हुए भरतपुर पुलिस ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'भरतपुर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर केस फाइल करते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी थी और जल्द ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वह आरोपी इस वक्त न्यायिक हिरासत में है.' उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले में कथित तौर पर दुष्कर्म की शिकार एक युवती ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी. पीड़िता के परिजनों ने सोमवार को आरोपी के घर पर पथराव भी किया था.
ये भी पढ़ें:- भरतपुर में महिला का नहाते समय बनाया VIDEO, ब्लैकमेल कर करता रहा दुष्कर्म; तंग आकर पीड़िता ने की आत्महत्या