
राजस्थान में चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद है. जगह-जगह चेकिंग और सख्ती बरती जा रही है. लेकिन इसके बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है. इन दिनों धौलपुर में छिनतई गिरोह के बदमाशों का आतंक है. इस गिरोह के कुछ बदमाशों ने सोमवार को चलती बाइक पर बैठी एक महिला के कान से जेवर छिनने की कोशिश की. इस कोशिश में महिला बाइक से गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोर गांव के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती हुई बाइक से महिला के आभूषण लूटने का प्रयास किया. सड़क पर गिरने से घायल हुई महिला को पति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.
पीड़ित शिव सिंह निवासी खेरिया ने बताया सोमवार दोपहर को वह पत्नी मिथलेश को बाइक पर बिठाकर अपने गांव खेरिया से बाड़ी शहर में रिश्तेदारी में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोर गांव के नजदीक पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक पर बैठी पत्नी के कान में लूट के नियत से आभूषण पर झपट्टा मार दिया.
मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है. घायल महिला का जिला अस्पताल के इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है. पुलिस द्वारा पर्चा वयान लिए जाएंगे, फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग ने साझा किया फाइनल डेटा, इस बार राजस्थान में 75.45 फीसदी हुई वोटिंग