कहते हैं कि जब आस्था अपनी पराकाष्ठा पर हो तब ना तो कोई वार देखा जाता है, ना त्यौहार देखा जाता है. हर पल हर घड़ी शुभ ही मानी जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा आज (रविवार) देश के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी में देखने को मिल रहा है. वीकेंड रविवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
वाहनों के लगे कतार
एक साथ आई इतनी भीड़ को देखकर प्रशासन के भी हाथ पांव फूले हुए हैं . पुलिस प्रशासन और श्रीश्याम मंदिर कमेटी के गार्ड मिलजुलकर व्यवस्थाओं को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भीड़ है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही. रींगस से लेकर खाटू धाम तक वाहनों के कतार लग गए.

खाटूश्यामजी में भक्तों की लगी लंबी कतार.
जयकारे लगाते पैदल चल रहे भक्त
सड़क पर जगह-जगह लंबा जाम लगा हुआ है. श्याम भक्त को जहां जैसे जो साधन मिल रहे हैं, उनसे खाटू धाम पहुंच रहे हैं. पैदल यात्रियों की भी कमी नहीं है. हाथों में निशान लेकर बाबा के नाम के जयकारे लगाते शाम भक्त लगातार खाटू धाम की ओर बढ़ रहे हैं. और हारे का सहारा, कलयुग का अवतारी मोर मुकुट बंसी वाला बाबा श्याम भी अपने भक्तों की मुरादें पूरी करने के लिए भव्य दरबार सजाकर बैठा है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में फिर सामने आई गुटबाजी, कोटा स्टेशन पर गहलोत के सामने भिड़े धारीवाल और गुंजल के समर्थक