राजस्थान के झालावाड़ में झालरापाटन सदर थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में दलित युवक की बिंदोरी में पथराव हो गया. पुलिस ने तीन आरोपी को हिरासत में लिया. गांव पुलिस का कड़ा पहरा रहा. आज यानी 30 अप्रैल को 150 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दलित दूल्हे राम लखन की दोबारा निकासी होगी. डीएसपी हर्षराज सिंह ने मोर्चा संभाला. अब बोरदा में शांति का माहौल है.
रात में निकाली गई बिंदोरी
पथराव हुआ तो भगदड़ मच गई. इस मामले में पुलिस ने पत्थरबाजी के आरोप में 3 युवकों को हिरासत में ले लिया है. घटना के दौरान दूल्हे ने बिंदोरी रोक दी. इसके बाद मंगलवार यानी 30 अप्रैल को बिंदोरी निकाली गई.
मोहल्ले के लोगों ने गंगाचरी नहीं निकालने की धमकी दी थी
झालरापाटन सदर क्षेत्र के बोरदा गांव के मेघवाल समाज के दूल्हे रामलखन मेघवाल ने बताया कि शादी की रस्म के तहत सोमवार दोपहर गंगाचरी निकाली जा रही थी, तभी गुर्जर समाज के लोगों ने उनके मोहल्ले से गंगाचरी नहीं निकालने की धमकी दी थी.
पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया
दूल्हा रामलखन नेझालरापाटन सदर पुलिस को सूचना दी .शिकायत करने के बाद सदर पुलिस पहुंच गई. पुलिस की मौजूदगी में बिंदोरी निकाली जा रही थी. उसी दौरान पुलिस की मौजूदगी में पथराव करने का आरोप है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: