विज्ञापन

Dausa: न्याय की आस में मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती, कई घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद गया उतारा

Rajasthan News: दौसा के सिकराय में एक युवती पुलिस कार्रवाई से परेशान होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गई. इसकी खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

Dausa: न्याय की आस में मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती, कई घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद गया उतारा
मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती

Dausa News:  जब कोई परेशान और हताश व्यक्ति न्याय की गुहार लगाता है तो वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है. इसका एक उदाहरण राजस्थान के दौसा जिले में देखने को मिला. यहां सिकराय में एक युवती न्याय की गुहार लगाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गई. यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा. युवती के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग टावर के नीचे जमा होने लगे.

 मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती 

क्षेत्र के कढ़ी कोठी पर युवती को चढ़ते देख एकत्रित हुई भीड़ में से किसी ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सिकराय एसडीएम नवनीत कुमार व मानपुर डिप्टी एसपी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. और युवती को समझाने लगे. मानपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि यह युवती सुबह से ही मोबाइल टावर पर चढ़ी हुई थी. युवती ने कुछ माह पूर्व पोक्सो धाराओं में मामला दर्ज करवाया था, जिसमें पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर वह न्याय की उम्मीद व पुलिस की उदासीनता से क्षुब्ध होकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया और युवती को नीचे उतरवाकर मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया. साथ ही बताया कि युवती के मामले की जांच नांगल राजावतान डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता कर रही हैं. जो मौके पर मौजूद रही थी.

एसएफएल रिपोर्ट आना है बाकी

उधर, मानपुर डिप्टी एसपी दीपक कुमार का कहना है कि पीड़िता ने पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है, जिसकी एसएफएल रिपोर्ट आनी बाकी है. इसी कारण देरी हो रही है. इसी से नाराज पीड़िता मोबाइल टावर पर कार्रवाई की मांग को लेकर चढ़ गई थी. 

मामले में कार्रवाई में देरी से थी नाराज

मोबाइल टावर पर चढ़ने की घटना को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, जिसके चलते जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लड़की से बातचीत कर उसे नीचे उतरने के लिए राजी किया. फिलहाल पुलिस लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों द्वारा पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई. साथ ही एसएफएल रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में फिर लौटी ठंड, आज बीकानेर समेत इन इलाकों में होगी बारिश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close