
Dausa Government College plaster fell: बांदीकुई (दौसा) के राजेश पायलट कॉलेज की छत का प्लास्टर गिरने से हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कॉलेज बंद था और स्टूडेंट्स मौजूद नहीं होने से हादसा टल गया. हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग ने 20 कक्ष को जर्जर घोषित किया हुआ है. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बुधवार (17 सितंबर) देर शाम बांदीकुई शहर के बसवा रोड पर स्थित सरकारी कॉलेज में यह घटना हो गई. कॉलेज के प्रिंसिपल बीएल सैनी ने पीडब्ल्यूडी, एसडीएम और जिला कलेक्टर को इस मामले की सूचना दी..
मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपए की आवश्यकता
सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि कई वर्षों से मरम्मत ना होने के बाद इस सीजन में बारिश के चलते बिल्डिंग की हालत खराब हो गई थी. महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कॉलेज आयुक्तालय (जयपुर) को इस मामले की सूचना भी दी जा चुकी थी. प्राचार्य बीएल सैनी का कहना है कि आपदा राहत कोष से 15 करोड़ रुपए की राशि की आवश्यकता है.
एसडीएम मौके पर पहुंचे
प्रिंसिपल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस महाविद्यालय के 20 कमरों को जर्जर घोषित किया है. इसके बावजूद प्रशासन ने इस मामले को लेकर गंभीरता से नहीं लिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बांदीकुई एसडीएम राम सिंह राजावत मामले की जानकारी लेने के लिए महाविद्यालय पहुंचे. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया है.
यह भी पढ़ेंः "अधिकारी कोर्ट के आदेश को कितने समय तक दबा कर रख सकते हैं?", राजस्थान हाईकोर्ट की फटकार