Rajasthan News: दौसा पुलिस ने सवाई माधोपुर के निवासी रमन लाल मीणा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिए महिलाओं को फंसाता. इसके बाद उनके साथ वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करता. फिर बाद में वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करता है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक ने जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली और अलवर समेत कई जिलों की करीब 40 महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर चुका है. अलग-अलग महिलाओं से लाखों रुपये ऐंठ चुका है.
बातों में उलझाकर बनाता अश्लील वीडियो
दौसा एसपी सागर राणा ने बताया कि 30 जनवरी 2025 को एक महिला ने शिकायत दर्ज कारवाई थी, जिसमें उसने बताया कि मार्च 2024 के महीने में उसके पास अनजान नम्बरों से कॉल व मैसेज आये, जिसने खुद को उसका परिचित बताकर महिला को अपनी उलझा लिया और धीर-धीरे बात करके उसे वीडियो कॉल करने पर मजबूर कर दिया बताया. एक दिन युवक ने वीडियो कॉल से उस महिला की अश्लील वीडियो बना ली. उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.
महिला कर्मचारी को करता ब्लैकमेल
महिला का कहना है कि युवक ने उसे ब्लैकमेल करके उसे 5 पांच लाख रूपये फोन पे से खाते में डलवा लिये. इसके बाद भी व्यक्ति अश्लील वीडियो महिला को भेज कर आये दिन धमकी देने लगा. पुलिस की मानें तो वह कई महिला कर्मचारी को फंसाकर पैसे ऐंठ चुका है. जिसके चलते महिलाओ अपने गहने बेचने को मजबूर हो जाती हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच के बाद सवाई माधोपुर में काजी कुण्डली नम्बर 1 के निवासी रमनलाल मीना उर्फ नरेन्द्र मीना पुत्र छुटटन लाल मीना को गिरफ्तार किया.
फर्जी आईडी के जरिए करता था दोस्ती
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर पुलिस की वर्दी में फोटो लगा 25-40 साल की महिलाओं से दोस्ती करता. उसके बाद धीरे धीरे बाते करने लगता और उनके परिवार व आर्थिक स्थिति के बारे में बात कर उनके परिवार की बात करता. वाट्सऐप नम्बर लेकर चैट करने लग जा,ता फिर वीडियो कॉल पर कर उनको अश्लील वीडियो भेजता और उनको उकसाता. स्क्रीन रिकॉर्डर से महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देकर रुपये की डिमांड करता था.
यह भी पढ़ें- 'आउटसाइडर का बॉलीवुड में जगह बनाना टफ', राजस्थान में शूटिंग के लिए पहुंची एक्ट्रेस अयात शैख ने बताया