Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan By Election 2024) के लिए 8 दिन बाद वोटिंग होने वाली है. इस उपचुनाव में दौसा (Dausa) हॉट सीट है, क्योंकि यहां से किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के छोटे भाई जगमोहन मीणा (Jagmohan Meena) को बीजेपी ने टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है. जगमोहन की जीत का पूरा जिम्मा किरोड़ी लाल मीणा के पास ही है. ऐसे में NDTV राजस्थान ने किरोड़ी लाल मीणा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं.
सचिन पायलट की एंट्री पर बोले किरोड़ी
दौसा में सचिन पायलट की एंट्री वाले सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, 'सचिन पायलट बड़े नेता हैं. इस सीट पर उनका अपना प्रभाव है. उनके पिता राजेश पायलट से मेरे बड़े अच्छे संबंध थे. लेकिन उपचुनाव में दौसा की जनता ने मन बना लिया है. यहां भाजपा बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने जा रही है. भाजपा ने पिछले चुनावों में सामान्य वर्ग को टिकट दिया था. लेकिन कांग्रेस ने हमेशा जनरल वर्ग की अनदेखी की है. इस बार सामान्य वर्ग भाजपा के साथ है्. लेकिन अगर कहीं कुछ नाराजगी बची है तो उसे दूर कर लिया जाएगा.'
राजस्थान में बनेगी तीसरी शिक्षा नगरी
NDTV राजस्थान से खास बातचीत में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, 'जगमोहन मीणा के उपचुनाव जीतने के बाद दौसा को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां की जनता को कोटा और सीकर जैसी फैसिलिटी अभी तक नहीं मिल पाई हैं. लेकिन भाजपा के इस सीट को जीतते ही यह काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद कोटा-सीकर की तरह यहां भी दूर-दूर से बच्चे पढ़ने आएंगे. इससे रोजगार के साथ-साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा भी मिल सकेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल ने पिछले 10 महीनों में सब वर्ग के लिए काम किया है. उपचुनाव के बाद इसकी रफ्तार बढ़ा दी जाएगी.'
ये भी पढ़ें:- भजनलाल सरकार पर सचिन पायलट का बड़ा हमला, बोले- 'राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ'