Dholpur News: धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र के रुंध गांव में शनिवार शाम को लापता हुए किशोर की लाश नाले से बरामद हुई है. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने बच्चे के शव को पानी से निकाल कर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक 12 साल के आशीष पुत्र बचन सिंह कुशवाहा शनिवार शाम को अपने खेतों की तरफ गया था. लेकिन किशोर वापस घर लौट नही आया. परिजन रात भर किशोर की आसपास इलाके में तलाश करते रहे. जब रविवार सुबह तक किशोर का सुराग नहीं लगा तो परिजनों को नाले में डूबने की आशंका हुई. परिजनों ने बाड़ी उपखंड प्रशासन को मामले से अवगत कराया. मौके पर पहुंची प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया.
नाले में डूबने से हुई मौत
करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने नाले में महाराजपुर के नजदीक झाड़ियों से किशोर के शव को रेस्क्यू लिया है. एसडीएम राधेश्याम मीणा ने बताया किशोर के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में किशोर की नाले में डूबने से मौत हुई है.
परिजन रात भर करते रहे तलाश
पिता बचन सिंह कुशवाहा ने बताया बेटा आशीष कुशवाहा शनिवार शाम को खेतों की तरफ कहकर घूमने गया था. रास्ते में रुँध गांव के नजदीक पानी का गहरा नाला पड़ता है. बरसाती पानी की आवक होने की वजह से नाला उफान पर चल रहा है. नाले को क्रॉस करते समय किशोर की डूबने से मौत हो गई. उधर परिजन आसपास के इलाके में किशोर की तलाश करते रहे. रविवार सुबह तक जब बालक का सुराग नहीं लगा तो परिजनों को नाले में डूबने की आशंका हुई. एसडीआरएफ की टीम ने 3 घंटे की मेहनत के बाद किशोर की लाश को रेस्क्यू कर लिया है.
यह भी पढ़ें- मंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत, हुआ जोरदार स्वागत