विज्ञापन

बनास नदी में बहे युवक का शव मिला 7 KM दूर, टोंक में इस मानसून में अब तक 15 लोगों की डूबने से मौत 

टोंक जिले के बनेठा से मंडावर की तरफ बुधवार को मंडावर रपट पार करते समय बनास नदी के पानी के तेज बहाव में बहे दो सगे भाई नाथूलाल माली ओर भंवर लाल माली बह गए थे, भंवर को स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को पानी से निकाल लिया था लेकिन नाथूलाल पानी मे बह गया था.

बनास नदी में बहे युवक का शव मिला 7 KM दूर, टोंक में इस मानसून में अब तक 15 लोगों की डूबने से मौत 

Tonk News: टोंक के मंडावर गांव में बनास नदी के रपट से बहते तेज पानी के बीच नदी पार करते समय बुधवार को बहे दो भाइयों में से एक भाई भंवर लाल माली को ग्रामीणों ने कल ही बचा लिया था. वहीं पानी के बहाव में बहे दूसरे भाई नाथू लाल माली का शव गुरुवार को ईसरदा बांध के पास 7 किलोमीटर दूर मिला. जिसे SDRF की टीम ने मोटर बोट के जरिये निकाल कर पुलिस के सुपर्द कर दिया. 

बरौनी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया है. इस मानसून सत्र में टोंक जिले में अब तक डेढ़ दर्जन लोग पानी मे डूबकर अपनी जान गवां चुके हैं . वही एसडीआरएफ की दो टीमों ने जिले में अब तक जहां 55 लोगों को पानी से रेस्क्यु किया है. वहीं 8 शवों को पानी से निकाला है. 

रपट पार करते हुए बहा था युवक 

टोंक जिले के बनेठा से मंडावर की तरफ बुधवार को मंडावर रपट पार करते समय बनास नदी के पानी के तेज बहाव में बहे दो सगे भाई नाथूलाल माली ओर भंवर लाल माली बह गए थे. जिसमें भंवर लाल माली को स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को पानी से निकाल लिया था. वहीं नाथूलाल पानी मे बह गया था.

जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने नाथूलाल के लिए रेस्क्यु अभियान चलाया था. गुरुवार की सुबह बनास नदी पर निर्माणधीन ईसरदा बांध के पास घटना स्थल से लगभग 7 किलोमीटर दूर नाथूलाल माली का शव एसडीआरएफ की टीम को मिला. 

टोंक में नदी-नाले, नदियां सब उफान पर 

टोंक जिले में इस मानसून सत्र में अब तक 1 हजार एमएम से अधिक बरसात हो चुकी है. जिले के 34 बांधो में से 33 बांध लबालब होने के साथ ही जिले की प्रमुख नदियां बनास,सहोदरा,मासी,गलवा अपने पूरे बहाव पर होने के साथ ही टोरडी सागर,गलवा बांध, मोती सागर और मासी बांधों पर चादर चलने से जिले के छोटे बड़े लगभग 175 एनीकट ओर तालाब पानी से भर गए हैं.  

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग ने काटा दौसा नगर परिषद का कनेक्शन, उसके बाद भी आती रही लाइट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close