
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में राजस्थान के विश्वविद्यालयों की विधियां संशोधन विधेयक-2025 पर सदन में जोरदार बहस हुई. सरकार ने 'कुलपति' शब्द को बदलकर 'कुलगुरु' करने का फैसला लिया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कुलपति शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि यह संस्कृत साहित्य से जुड़ा शब्द है और इसका उपयोग प्राचीन ग्रंथों में भी हुआ है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा आज कुलपति शब्द अच्छा नहीं लग रहा आखिर कारण क्या है. बीजेपी सनातन धर्म की बात करती है, लेकिन यह नाम परिवर्तन पाखंड से ज्यादा कुछ नहीं. कांग्रेस ने ही संस्कृत निदेशालय की नींव रखी थी, कुलपति का नाम तो बदल दिया, अब कुलाधिपति का क्या करेंगे.
कुलगुरु की योग्यता भी तय होनी चाहिए
विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने कुलपति और कुलगुरु के अंतर पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कुलपति अस्थायी पद होता है जबकि कुलगुरु स्थायी होता है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि, राजस्थान के शिक्षाविद कुलपति बनने के लिए तरस जाएंगे. क्या कारण है कि राजस्थान के लोग कुलपति नहीं बन सकते. कुलगुरु की योग्यता भी तय होनी चाहिए.
कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने सरकार पर योजनाओं और संस्थानों के नाम बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा यह सरकार नाम परिवर्तन को लेकर रिकॉर्ड बना रही है इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने आपत्ति जताई और कहा कि वे सिर्फ विश्वविद्यालयों से जुड़े विधेयक पर चर्चा करें. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा नाम परिवर्तन पर बात करना गलत कैसे हो सकता है.
बड़ी अटैची देने वाला बना दिया जाता है कुलपति
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति पैसों के आधार पर हो रही है. उन्होंने कहा, जो बड़ी अटैची देता है, उसे कुलपति बना दिया जाता है. इससे नई पीढ़ी का नुकसान हो रहा है.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि सरकार ने अधिकारियों के कहने पर कुलपति का नाम बदलकर कुलगुरु करने का विधेयक सदन में पेश किया है.
यह भी पढ़ेंः महिला सब इंस्पेक्टर पद नाम नहीं लिख पाने के बाद हुई गिरफ्तार, SOG ने किया होश उड़ा देने वाला खुलासा
यह वीडियो भी देखेंः
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.