Rajasthan News: जल महलों की नगरी के नाम से विश्व विख्यात डीग जिला (पूर्व में भरतपुर जिले के अंतर्गत) में राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन डीग की ओर दो दिवसीय महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव को लेकर डीग जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई हैं.
साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. इस महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को सुबह शोभायात्रा के साथ हो चुकी है. इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र जलमहलो में चलने वाले रंगीन फब्बारे है, जिन्हें लेकर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा पानी के टैंक को भरवाने के साथ अलग-अलग प्रकार का 50 किलो रंग उपलब्ध करवाया जा चुका है.
इस डीग महोत्सव में डीग के रंग, कबड्डी कस दमखम, राधा कृष्ण पोशाक, रस्सा कस्सी, सांफा बांधना और नीबू चम्मच दौड़, मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसी के साथ शाम को हैरिटेज वॉक और पांच हजार दीपकों से दीपदान किया जायेगा. महोत्सव के दौरान जल महलों को रंगीन रोशनी से सजाया जाएगा.
इसके अलावा श्री राम भारतीय कला केंद्र नई दिल्ली द्वारा श्री कृष्ण पर आधारित नृत्य नाटिका भी आयोजित की जाएगी. डीआईजीसीओ आशीष कुमार के अनुसार इस महोत्सव को सुरक्षा की दृष्टि से सफल बनाने के लिए 70 के आसपास सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.