Rajasthan News: राजस्थान में डीग जिले के कामा रोड पर दिदावली गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक दुखद सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 12वीं कक्षा के एक छात्र की जान चली गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी.
जानें क्या हुआ हादसा
दोपहर के समय कामा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक पर सवार तीन छात्रों को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि 17 साल के ललित गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई. ललित गुरु आशीष स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था और छुट्टी के बाद अपने गांव परमदरा लौट रहा था. हादसे में घायल हुए 17 साल के कृष्णा और 18 साल के रजत विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे.
पुलिस का एक्शन
हादसे की खबर मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. ललित के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही घायल कृष्णा और रजत को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के हायर सेंटर रेफर किया गया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
परिवार पर दुख का पहाड़
ललित अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. उसके पिता चंदन डीग में खाद-बीज की दुकान पर काम करते हैं. परिवार में सभी भाई पढ़ाई कर रहे हैं. इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया.
यह भी पढ़ें- Exclusive: डालसा की रिपोर्ट में गंभीर खुलासे, राजस्थान में मंदिरों और पेड़ों के नीचे चल रहे सरकारी स्कूल