विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजस्थान में गाय को 'राज्य माता' घोषित करने की मांग, BJP विधायक ने CM भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र

NDTV राजस्थान से बातचीत में विधायक गोरधन वर्मा ने कहा, 'प्रदेश में कई जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री को गौ माता को राज्य माता घोषित करने का पत्र लिखा है. संभवत जल्द ही सरकार इस बारे में कोई उचित कदम उठाएगी.'

Rajasthan Politics: राजस्थान में गाय को 'राज्य माता' घोषित करने की मांग, BJP विधायक ने CM भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र

Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले की धोद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गोरधन वर्मा (Gordhan Verma) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के नाम एक पत्र लिखा है. इस लेटर के जरिए विधायक ने सीएम से गाय को राजस्थान में 'राज्य माता' का दर्जा देने और गौ हत्या करने वालों को फांसी की सजा देने का प्रावधान करने की मांग की है.

'सभी राज्यों में एक समान कानून जरूरी'

विधायक वर्मा ने अपने पत्र में लिखा, 'सनातन धर्म में गौ माता का सर्वप्रथम स्थान है. अखिल भारतीय संत समिति एवं गौ सेवा परिषद राजस्थान की ओर से गौ माता के संरक्षण के लिए गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग पिछले लंबे समय से निरंतर रूप से की जा रही है. पूरे भारतवर्ष के समस्त गौ भक्तों की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और संविधान के अध्याय 4 के अनुच्छेद 48 में संशोधन करते हुए गौ हत्या पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाकर सभी राज्यों में एक समान कानून बनाए जाना बहुत जरूरी है.' 

Sikar MLA Gordhan Verma Letter to CM Bhajanlal

Sikar MLA Gordhan Verma Letter to CM Bhajanlal
Photo Credit: NDTV Reporter

'प्रत्येक परिवार को मिले सरकारी मदद'

बीजेपी नेता ने आगे लिखा, 'महाराष्ट्र सरकार की ओर से गौ माता को राज्य माता घोषित कर गोवंश की रक्षा करने का सराहनीय कदम उठाया गया है. इसलिए भारतीय गोवंश को बचाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से कड़े कदम उठाकर सरकारी गौशालाओं का निर्माण करवाया जाना चाहिए. इसके साथ ही गोवंश की हत्या व हथियारों को मृत्युदंड का प्रावधान भी किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री रोजगार योजना की तर्ज पर ही प्रत्येक परिवार को एक या दो गोवंश देकर उनके जीवन यापन में सरकार की ओर से मदद की जानी चाहिए. इसके साथ ही गोपालन को प्रोत्साहित कर सफेद क्रांति लाकर प्रदेश वासियों को नकली दूध से भी छुटकारा दिलाया जा सकता है.'

विधायक को जल्द फैसले की उम्मीद

धोद विधायक गोरधन वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि जनमानस में गौ माता के प्रति आस्था को देखते हुए राजस्थान में भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री को गौ माता को राज्य माता घोषित करने का पत्र लिखा है. संभवत जल्द ही सरकार इस बारे में कोई उचित कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें:- लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा का कांग्रेस सांसद पर बड़ा हमला, बोले- शीशराम ओला के बेटे न होते तो सगाई भी न होती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा का कांग्रेस सांसद पर बड़ा हमला, बोले- शीशराम ओला के बेटे न होते तो सगाई भी न होती
Rajasthan Politics: राजस्थान में गाय को 'राज्य माता' घोषित करने की मांग, BJP विधायक ने CM भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र
Alwar News Tragic road accident on Delhi-Mumbai Expressway three people of same family died
Next Article
Alwar News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Close