विज्ञापन

कांग्रेस नेता के कत्लेआम वाले बयान पर बोले सतीश पुनिया- 'अब तक नहीं गई सत्ता से बाहर होने की आदत' 

राजस्थान में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के बीच बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया देवली-उनियारा सीट पर पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान पुनिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. 

कांग्रेस नेता के कत्लेआम वाले बयान पर बोले सतीश पुनिया- 'अब तक नहीं गई सत्ता से बाहर होने की आदत' 
रधु शर्मा और सतीश पुनिया

Rajasthan Politics: राजस्थान में इस समय विधानसभा उनचुनाव का माहौल बना हुआ है. प्रदेश में सात सीटों पर 13 नंवम्बर को चुनाव होने जा रहे हैं. इसी बीच शनिवार को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में प्रचार को पहुंचे. इस दौरान पुनिया ने घोड़ी, ट्रैक्टर और पैदल चलकर करीब दो दर्जन गांवों का दौरा किया. जिसमें उन्होंने जनता को केंद्र और राज्य सरकारों की खूबियां गिनाई और कांग्रेस को कश्मीर से लेकर रघु शर्मा तक के बयानों पर खूब घेरा. 

'प्रधानमंत्री ने जोड़ा है देश को'

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक जोड़ने का कार्य कर रहे हैं पर दुर्भाग्य से धारा 370 कांग्रेस के लिए राजनीति का विषय है. जब कि यह हमारे लिए अस्मिता का विषय लेकिन देश में किसी के भी गलत मंसूबे पूरे नहीं होंगे. वहीं रघु शर्मा के देवली की सभा मे 13 तारीख के बाद कत्लेआम वाले बयान पर पुनिया ने हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता से बाहर होने की आदत अब तक इनकी गई नहीं है.

इन्हें यह आदत डालते हुए नफरत के बयानों की जगह भजन, कीर्तन और सत्संग करना चाहिए. आगे उन्होंने देवली-उनियारा में सचिन पायलट के प्रभाव पर बिना पायलट का नाम लिए कहा कि पीछे क्या हुआ यह छोड़िए इस बार यंहा की रामभक्त जनता ठोककर वोट करेगी और राजेन्द्र गुर्जर की जीत होगी.

'दफन हो गई धारा 370'

सतीश पुनिया ने आगे कहा कि प्रदेश में इन उप चुनावों में खोने को कुछ भी नहीं है. हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे आगे पुनिया ने कहा कि देश में करोड़ो सनातनी लोगों की आस्था का केंद्र राम मंदिर का निर्माण हुआ और देश में कही पत्ता भी नहीं हिला. जबकि लोग कहते थे ग्रह युद्ध हो जाएगा. वहीं धारा 370 अब दफन हो चुकी है. अब श्रीनगर में लाल चौक पर दीपावली पर दीप जलते है और 15 अगस्त को शान से तिरंगा फहराया जाता है. 

यह भी पढ़ें- 'राजनीति के रोजड़ा हैं हनुमान बेनीवाल', मदन राठौड़ बोले- कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस की खेत चरते हैं, तारबंदी जरूरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close